online hindi news website, online hindi news paper, top hindi news media website, bollywood hindi news, political hindi news, sports news, crime patrol
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नववर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता के सहयोग से उत्तर प्रदेश को एक अग्रणी राज्य बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है।
अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को कहा, “प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी। राज्य की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनसे प्रदेश की जनता के जीवनस्तर में सुधार आएगा और लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।”
योगी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने और ग्रामीण इलाकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। नववर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में नई योजनाओं और कार्यक्रमों के संचालन के साथ ही जनसमस्याओं के निस्तारण की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा।
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। चौहान ने कामना की है कि नया वर्ष सबके जीवन में सुख-समृद्धि, रिद्धि-सिद्धि लाए और सबके घर-आंगन खुशियों से भर जाएं। मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को संदेश जारी कर कहा कि मध्यप्रदेश और देश के विकास में सभी वर्ग अपनी सक्रिय भागदारी सुनिश्चित करें। साथ ही नववर्ष में अपनी नागरिकता के कर्तव्यों के पालन का संकल्प लें।
उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया है कि संकल्पित हों कि नए वर्ष में केवल अपने लिए नहीं, बल्कि अपने देश, प्रदेश और समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
चौहान ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूल-मंत्र के साथ नई ऊर्जा और उत्साह के साथ निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
लॉस एंजेलिस : जेम्स बॉन्ड फिल्मों के निर्माता उन्हें काला अभिनेता या महिला किरदार में देखने के लिए तैयार हैं। निर्माता बारबरा ब्रॉकोली का कहना है कि वह इस परंपरा को तोड़ने में संकोच नहीं करेगी कि उन्हें सफेद या मध्यम आयु वर्ग के पुरुषों में जेम्स बॉन्ड को देखा।
उन्होंने कहा, “ये फिल्में समय को प्रतिबिंबित करती हैं, इसलिए हम हमेशा थोड़ा बढ़ने की कोशिश करते हैं। अभी डैनियल क्रेग और मैं साथ में बहुत खुश हूं, लेकिन कौन जानता है कि भविष्य क्या होगा।”
नई दिल्ली : अभिनेता राजकुमार राव अपनी अभिनय क्षमता के बलबूते दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है। फिल्म ‘शाहिद’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके अभिनेता की इस साल प्रदर्शित फिल्मों ‘बरेली की बर्फी’ और ‘न्यूटन’ को दर्शकों ने खूब सराहा। उनमें लीक से हटकर काम करने का जज्बा है, इसलिए कहते हैं, ‘अभी तो लंबा सफर तय करना है।’
पुरस्कृत अभिनेता हाल ही में नोएडा में आयोजित ‘सिग्नेचर स्टार्टअप मास्टर क्लास’ के दूसरे संस्करण का हिस्सा बने। राजकुमार ने ईमेल साक्षात्कार में इत्मीनान से अपने बारे में काफी कुछ बताया।
यह पूछने पर कि किस चीज ने उन्हें अभिनय में आने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि किस चीज ने मुझे प्रेरित किया, लेकिन मुझे याद आता है कि बचपन में मैं अपने परिवार के साथ काफी फिल्में देखा करता था और जब स्कूल में था तो थिएटर से मैंने अभिनय की शुरुआत की, फिर मुझे इससे लगाव हो गया। मुझे कुछ अलग बनना, अलग किरदार निभाना भाने लगा। यह सोचने लगा कि यह एक खूबसूरत दुनिया है। मैं कई कलाकारों और लोगों की नकल किया करता था। अभिनय करने का मैंने वास्तव में लुत्फ उठाया है।”
राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ विदेशी भाषा की श्रेणी में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में ऑस्कर में भेजी गई थी, हालांकि फिल्म ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई, लेकिन फिल्म को लोगों ने काफी सराहा। यह फिल्म न्यूटन कुमार नाम के एक सरकारी क्लर्क के बारे में है, जिसे चुनावी ड्यूटी पर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जंगली इलाके में भेज दिया जाता है और वह विपरीत हालात के बावजूद निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश करता है।
यह पूछे जाने पर कि ‘न्यूटन’ जैसी फिल्म के बाद दर्शकों की उनसे अपेक्षा बढ़ गई है, तो क्या बढ़िया पटकथा चुनने को लेकर वह किसी तरह का दबाव महसूस करते हैं, उन्होंने कहा, “मैं हर बार अच्छी पटकथा से जुड़ने की कोशिश करता हूं। मैं करियर की शुरुआत से ही ऐसा करने की कोशिश करता रहा हूं। अगर आप मेरी फिल्मों को देखें तो मैंने हमेशा बेहतरीन कहानी वाली फिल्में चुनने की कोशिश की है। चाहे वह ‘ट्रैप्ड’ हो या ‘शाहिद’, ‘न्यूटन’ या ‘बरेली की बर्फी’ हो, यह सिलसिला जारी रहेगा और मेरी यही कोशिश रहती है कि मैं अपने चाहने वालों को कुछ और नया पेश करूं और बतौर अभिनेता खुद को चुनौती दूं।”
अपने अब तक फिल्मी सफर को लेकर राजकुमार राव ने कहा, “मुझे लगता है कि यह बढ़िया रहा है। सात साल हो चुके हैं। मुझे लगता है कि मेरी शुरुआत अच्छी रही है, ऐसा महसूस होता है कि मैंने बस अभी शुरुआत की है और मुझे लगता है कि मुझे अभी भी लंबा सफर तय करना है, लेकिन मैंने जो भी काम अब तक किया है, उसे लेकर गर्व महसूस करता हूं। मैं हर शख्स का आभारी हूं, जिन्होंने सोचा कि मैं ये बेहतरीन किरदार निभा सकता हूं और मैं सोचता हूं कि यह जारी रहेगा। मैं बेहतरीन अभिनय करने के लिए लालायित रहता हूं और लालायित ही रहना चाहता हूं और बस काम करते रहना चाहता हूं।”
‘न्यूटन’ जैसी फिल्म का हिस्सा बनने पर अभिनेता को गर्व है, इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।
उन्होंने कहा, “फिल्म ऑस्कर से भले ही बाहर हो गई, लेकिन जिस तरह से इसे सराहा गया, उस पर गर्व महसूस होता है। फिल्म को जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां मिलीं, वह अभिभूत कर देने वाला है। चाहे वह बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हो या हांगकांग फिल्म फेस्टिवल या ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल, इसकी उपलब्धियां बड़ी हैं, बड़े पैमाने पर इसे सराहा गया और मुझे ‘न्यूटन’ पर बहुत ज्यादा गर्व है।”
‘सिग्नेचर स्टार्टअप मास्टर क्लास’ का हिस्सा बनने के बारे में उन्होंने कहा, “यह एक बेहतरीन मंच है। मुझे लगता है कि यह एक शानदार पहल है। मैंने सिग्नेचर मास्टर क्लास को फॉलो करता रहा हूं। मैंने इसका पहला सीजन देखा है, मुझे लगता है कि यह सच में बेहद प्रेरणास्पद है। मैंने कई हस्तियों के साक्षात्कार देखे हैं और बहुत कुछ सीखा है तो मुझे लगता है कि लोगों के सीखने के लिए यह एक बढ़िया पहल है और अगर आप किसी को प्रेरित करते हैं, अगर मेरी कहानी किसी को प्रेरित करती है, तो मेरे लिए इससे जुड़ना अच्छी बात है।”
राजकुमार राव का कहना है कि उनका बस अभिनेता बनने का सपना था और वह इस सपने को हर दिन जी रहे हैं।
लंदन : हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से अपना नाम वापस लेंगे। उनके स्थान पर डेविड मलान टीम में शामिल हो सकते हैं। स्टोक्स को ब्रिस्टल मामले में सुनवाई का इंतजार है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दिसंबर में चुनी गई टीम में स्टोक्स को जगह दी थी। बोर्ड ने कहा था कि उनका अंतिम चयन पुलिस जांच पर निर्भर करता है।
ब्रिस्टल में एक नाइट क्लब के बाहर हुए विवाद में स्टोक्स और इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स फंस गए थे। पुलिस ने हेल्स पर कोई आरोप नहीं लगाए थे और इसलिए वह टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं। इसी मामले के कारण स्टोक्स इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं।