Home Blog Page 44

मेलबर्न टेस्ट : कुक का दोहरा शतक, इंग्लैंड को बढ़त

0
Melbourne Test: Cook's double century, England lead
Melbourne Test: Cook’s double century, England lead

मेलबर्न | एलिस्टर कुक (नाबाद 244) के नाबाद दोहरे शतक के दम पर इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को स्टम्प्स तक नौ विकेट खोकर 491 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में बनाए गए 327 रनों के आधार पर 164 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। कुक पिच पर डटे हुए हैं। उनके साथ जेम्स एंडरसन नाबाद हैं। अपने दूसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 192 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड ने 218 को स्कोर पर दिन का पहला विकेट कप्तान जोए रूट (61) के रूप में गंवाया। पैट कमिंस की गेंद पर रूट नाथन ल्योन के हाथों लपके गए। 133 गेंदों का सामना करते हुए रूट ने सात चौक लगाए। रूट के आउट होने के बाद एक छोर पर इंग्लैंड की पारी को संभाले खड़े कुक को पवेलियन भेजने में आस्ट्रेलिया का हर गेंदबाज नाकाम रहा। हालांकि, इस बीच टीम के गेंदबाजों ने अन्य बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड को कमजोर करने की कोशिश की।

कप्तान रूट के आउट होने के बाद टीम के चार बल्लेबाज- डेविड मलान (14), जॉनी बेयरस्टॉ (22), मोइन अली (20), क्रिस वोक्स (26) और टॉम कुरान (4) ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए। कुरान का विकेट गिरने के बाद कुक का साथ देने आए स्टुअर्ट ब्रॉड (56) ने 100 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को 473 को स्कोर तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर वह कमिंस की गेंद पर उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए।

कुक ने एंडरसन के साथ मिलकर दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई और विकेट गंवाए 18 रन जोड़े और टीम को 491 के स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी में आस्ट्रेलिया के लिए जोश हाजलेवुड, ल्योन और कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए हैं।

क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

नडाल ने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से नाम वापस लिया

0
Nadal withdraws name from Brisbane International

Nadal withdraws name from Brisbane International

ब्रिस्बेन (आस्ट्रेलिया)| शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, घुटने में चोट के कारण नडाल इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि, वह साल के पहले ग्रैंड स्लैम खिताब आस्ट्रेलिया ओपन का हिस्सा बनेंगे। इस सप्ताह स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने मुबादाला वल्र्ड टेनिस चैम्पियनशिप से भी अपना नाम वापस ले लिया था। इस बारे में उन्होंने कहा, पिछले साल के लंबे सत्र के बाद मैं अब भी तैयार नहीं हूं। इस बीच, स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर होपामन कप का हिस्सा बनने के लिए पर्थ पहुंच गए हैं। उन्होंने इस साल आस्ट्रेलिया और विबंलडन ओपन का खिताब जीता था। फेडरर ने कहा कि वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का हर प्रयास कर रहे हैं। अब तक की गई उनकी तैयारियां अच्छी जा रही हैं।
अगले साल पहले ग्रैंड स्लैम खिताब आस्ट्रेलिया ओपन की शुरुआत 15 जनवरी से होगी।

स्पोर्ट्स से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बिहार : ट्रेन के शौचालय से बड़ी संख्या में हथियार बरामद

Bihar: A large number of weapons recovered from the toilets of the train

Bihar: A large number of weapons recovered from the toilets of the train

भागलपुर | बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी के शौचालय से पुलिस ने गुरुवार को 64 अवैध अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किए। फिलहाल इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। भागलपुर रेल थाना के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सियालदह से वाराणसी जा रही 13133 अप अपर इंडिया एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य बोगी से हथियारों की एक बड़ी खेप जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच की और ट्रेन के एक सामान्य बोगी के शौचालय के उपर बनी पानी टंकी की छत पर रखे 64 अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किए।  उन्होंने बताया कि हथियार पांच अलग-अलग पॉकेट में रखे हुए थे। सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

काबुल में अफगान सांस्कृतिक केंद्र पर आईएस के हमले में 41 की मौत

Suicide bombing in Kabul, 40 killed
Suicide bombing in Kabul, 40 killed

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित शिया अल्पसंख्यकों के सांस्कृतिक केंद्र में गुरुवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए। केंद्र में एक मदरसा, एक मस्जिद और एक अफगान समाचार एजेंसी का कार्यालय है। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

RECIPE : बची दाल से बनाये लजीज टिक्की

0
RECIPE: Delicious Tikki made from Lentil Dal

RECIPE: Delicious Tikki made from Lentil Dal

घरों में खाना बचना बेहद सामान्य होता है। अगर खाना बच जाता है तो महिला के लिए परेशानी खडी हो जाती है क्योंकि न तो उनका मन उसे बाहर फेंकने का करता है और न ही घर में उस बचे हुए भोेजन को कोई खाने के लिए तैयार होता है।अगर आपने रात को दाल बनाई थी और वह बच गई है तो आज हम आपको कुछ अलग तरह से बनाने के तरीकों के बारे में बताते हैं।

  • बची हुई दाल को आप आंटे में गूंथकर बेहद नरम और स्वादिष्ट पंराठें तैयार कर सकती हैं।
  •  बची हुई दाल से चिला भी आसानी से बनाया जा सकता है। टोमैटो साॅस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।
  •  शाम के स्नैैक्स में दाल की मदद से लजीज टिक्की भी तैयार कर सकते हैं।

घर पर ही बनाए टेस्टी पिनव्हील समोसा

बच्चों के लिए बनाएं यमी चीज फ्राइज

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE