Home Blog Page 63

तुलना बना देती है कमजोर, होती है आत्मविश्वास की कमी

0
Comparisons makes the weak, there is lack of self confidence
Comparisons makes the weak, there is lack of self confidence

बचपन से ही हमारी तुलना दूसरों से होने लगती है। कभी मम्मी-पापा दूसरे भाई-बहन, पडोसी या किसी क्लासमेट से आपकी तुलना करते हैं । जब आप प्रोफेशनल वल्र्ड में कदम रखते हैं तो आॅफिस में अपने से ज्यादा प्रिय व सफल आदमी से खुद की तुलना करना बेहद आम है। कभी-कभी तुलना आपके लिए हानिकारक भी साबित होती है। जब छोटे बच्चों की किसी दूसरे बच्चे से तुलना की जाती है तो कहीं न कहीं इससे बच्चे का खुद पर से विश्वास कमजोर होता है। बार-बार तुलना किए जाने पर बच्चा खुद को दूसरों बच्चों से अलग रखता है। ऐसे बच्चे में आत्मविश्वास की कमी होती है। वहीं जब आप बडे होते हैं और अपने से सफल व्यक्ति को देखते हैं, तो इससे व्यक्ति में कुंठा पैदा होती है और ऐसा व्यक्ति खुद को व अपने भाग्य को दोष देता है। साथ ही उसके स्वभाव में एक अजीब सा चिडचिडापन आ जाता है। जब आप एक चीज को पा लेंगे तो फिर अपने से अधिक सफल व्यक्ति से अपनी तुलना करेंगे। इस प्रकार आपकी प्यास कभी नहीं बुझेगी।

प्रमोशन मिलने के बाद रखें इन बातों का ध्यान

ऐसे करें खाली समय का सदुपयोग

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

‘एक दीवाना था’ में नामिक पॉल ने कपड़े उतारे

 Named Paul dressed in 'A Deewana Tha'

Named Paul dressed in ‘A Deewana Tha’

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ‘एक दीवाना था’ में दर्शकों को कुछ मजेदार देखने को मिलने वाला है! स्रोतों के अनुसार, शो में एक आत्मा शिव का किरदार निभाने वाले नामिक पॉल मनाली में एक विशेष हनीमून दृश्य के शॉट के लिए अपने कपड़े उतारने वाले हैं। इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि इस पूरे दृश्य को इस हिल स्टेशन के जमा देने वाले तापमान में रात के समय शूट किया गया है। और क्या? यह हैंडसम शर्टलेस होएंगे और कम से कम कपड़े पहने हुए दिखाई देंगे! अब इसे कहते है एक बोल्ड मूव! आने वाले दिनों में कुछ मजेदार सीक्वेंसेज़ शूट किए जाएंगे। पूरी कास्ट मनाली के लिए निकल गया है और यह शूट पूरी तरह से स्विंग में है। यह सीक्वेंस, खासतौर पर, इस कथानक का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा और पहली बार, दर्शक शो को नामिक के किरदार पर फोकस होते हुए देखेंगे। देखते रहें, ‘एक दीवाना था’ के आने वाले हनीमून एपिसोड्स, सोमवार—शुक्रवार रात 10 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर

 

टीवी की दुनिया से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

‘निमकी मुखिया’ में होगा मोना लिसा का हॉट आइटम नंबर

 Monika Lisa's Hot Item Number

Monika Lisa’s Hot Item Number

स्टार भारत का शो ‘निमकी मुखिया’ निमकी के भव्य और बहु-प्रतीक्षित विवाह की तैयारियों में जुटा है। भूमिका गुरूंग उर्फ निमकी बहुत ही खुश हैं।  शो के निर्माताओं ने पूरी शादी को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शादी को और धमाकेदार बनाने के लिए शो में निमकी और बब्बू सिंह की सगाई के अवसर पर लोकप्रिय अभिनेत्री मोना लिसा का डांस परफोर्मेंस (आइटम नंबर) होगा।  मोना लिसा अपने डांस और ठुमकों के लिए जानी जातीं हैं और टॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. चूंकि यह शो बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है,  इसलिए शो में उनके डांस नंबर से दर्शकों का और जुड़ाव बढ़ेगा।  वह ‘आ रे प्रीतम प्यारे’ गाने पर डांस करते हुए दिखेंगी।  मोना लिसा कहती हैं, हालांकि मैं केवल एक गाने के लिए शो में थी लेकिन शूटिंग का मेरा अनुभव कमाल का रहा है।  पूरी कास्ट उत्साह से लबरेज और मिलनसार है।  मुझे पूरा सेट बहुत पसंद आया खास तौर पर डांस के लिए डिज़ाइन की गई मेरी पोशाक. उम्मीद करती हूँ कि दर्शक मेरा डांस नंबर पसंद करेंगे। मोना लिसा को देखिए निमकी मुखिया में सोमवार से शनिवार रात 8.30 स्टार भारत पर

टीवी की दुनिया से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

प्रमोशन मिलने के बाद रखें इन बातों का ध्यान

0
Keep these meditations after getting promotion
Keep these meditations after getting promotion

हर व्यक्ति की आस होती है कि उसे मेहनत का प्रतिफल भी मिले। अपने जीवन में सफलता पाने और प्रमोशन पाने के लिए वह कडी मेहनत करता है। अगर आपको भी प्रमोशन मिल गया है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आप केवल खुशियां ही मनाएं। प्रमोशन मिल गया है तो इसका अर्थ है कि आपको पावर के साथ जिम्मेदारियां भी मिली हैं। इसलिए आप सिर्फ अपनी पावर का ही प्रयोग न करें, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से समझकर उसका निर्वहन भी करें। आप अपने सहकर्मियों के बाॅस बन गए हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप उन पर अपना रौब झाडें काम के संबंध में कुछ कठोरता बरती जा सकती है लेकिन उसकी भी एक सीमा हो। आप आॅफिस में सिर्फ अपने जूनियर को ही काम न दें, बल्कि सबके साथ मिलकर अपने सभी टार्गेट को समय पर पूरा करें।

जींस खरीदने से पहले इन बातों पर जरूर करें गौर

साथ मिलकर करेंगे ये काम तो रिश्ता होगा मजबूत

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

काजल को फैलने से रोकने के लिए आजमाएं ये टिप्स

0
Try these tips to prevent mascara from spreading.
Try these tips to prevent mascara from spreading.

महिलाओं की सुन्दरता को मेकअप से आराम से निखारा जा सकता हैं, यह जितना आसन हैं उतना ही मुश्किल भी हैं। जैसे कि काजल का फैलना। आँखों की सुन्दरता के बढ़ाने का सबसे सही साधन है काजल। काजल का फैलना एक आम समस्या हैं कि कुछ समय बाद ही काजल फैलने लगता हैं।

* काजल लगाने से पहले अपना चेहरा टोनर से साफ कर लें। इससे त्वचा पर मौजूद तेल साफ हो जाएगा जिससे काजल के फैलने का डर कम हो जाएगा।

* आंखों पर काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा पाउडर लगाएं। आंखों के नीचे ब्रश या पाउडर स्पांज का प्रयोग करें।

* अगर आपकी पलके ऑयली हैं तो थोड़ी-थोड़ी देर बाद उसे रूई से साफ करते रहें।

* हमेशा ऐसे काजल चुनें जो सम्ज-फ्री और वॉटरप्रूफ हो। वॉटरप्रूफ काजल फैलता नहीं है और लंबे समय तक टिका रहता है।

* काजल को लगाते वक्त उसे आंखों के किनारे तक ना लगाएं इससे काजल के फैलने का डर रहता है। काजल को फैलने से बचाने के लिये आंखों के किनारे की ओर उसकी बहुत ही पतली परत लगाएं और बीच में मोटी परत।

बादाम तेल के इस्तेमाल से मिलेगें ये फायदें

* काजल के साथ हमेशा आइलाइनर, आइशैडो या मस्कारा ज़रूर लगाएं। ये आपके काजल को फैलने से बचाते हैं। बस ध्यान रखें कि काजल और आइलाइनर एक दूसरे में मिले ना।

* अपनी काजल पेंसिल को आइलाइनर में डुबो लें और फिर इसे अपने वॉटरलाइन पर लगाएं। इससे ना सिर्फ आपका काजल फैलने से बचेगा बल्कि इससे आपको डार्क लुक भी मिलेगा।

ऑफिस में बढ़ते वजन को करे कम

* रात को सोने से पहले गाढा काजल लगा लें। फिर सुबह जब काजल फैल चुका हो तब आप उसको साफ कर लें , इससे वह लगा भी रहेगा और दुबारा फैलेगा भी नहीं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE