Home Blog Page 8587

नवरात्रि के आते ही सिरोही में चमचमाए गरबा पांडाल

playing garba at ramjharokha in sirohi.
playing garba at ramjharokha in sirohi.

सिरोही. नवरात्रि के आते ही जिले में गरबा पांडाल चमचमा उठे हैं। पहले ही दिन से गरबा पाण्डालों में गरबों की धुने बजने लगी हैं। सिरोही में रामझरोखा में जगदम्बा नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित गरबे में आर्केस्ट्रा के माध्यम से गरबा गीत गाए जा रहे हैं।…

जांचा लहू का समूह, नाम और मोबाइल नम्बर दर्ज

 

blood group testing camp in sirohi
blood group testing camp in sirohi

सिरोही. खून का रंग एक ही है, लेकिन यह खून किसे चढ़ाया जाएगा और किसे नहीं यह लोगों के खून के समूह से तय होता है और इसी ओर एक पहल की गइ्र शुक्रवार को सिरोही के सरजावाव दरवाजे पर। आदर्श चेरीटिेबल इंस्टीट्यूट सिरोही की ओर से यहंा पर एक रक्त जांच शिविर आयोजित किया गया।…

चल पड़ा मोदी के स्वच्छता अभियान का रथ

0

26.09.02
सिरोही . जिले में आज ग्रामीण क्षेेत्रों में निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ, जिला प्रमुख चंदन सिंह देवड़ा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वरूप सिंह पंवार ने कले€ट्रेट परिसर से 5 स्वच्छता जागरूकता रथों को रवानगी दी. ये रथ विभिन्न पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता कार्यक्रम से जोडऩे का कार्य करेंगे।

जागरूकता के लिए बग्गी खाना स्कूल से मैराथन दौड़ भी शुरू की गयी जिसमे शहर की स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वरूप सिंह पंवार ने नवीन भवन पर संपन्न इस दौड़ में भाग लेने वाले बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया और अपने पड़ौसियों तथा अभिभावकों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देने को कहा।

उन्होंने स्वच्छता की आदत डालने पर जोर देते हुए विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे मिड-डे-मील ग्रहण करने से पूर्व हाथ अवश्य धोयें। ऐसे व्यक्ति जो खुले में शौच जाते हैं उनको अभियान के उद्देश्यों के बारे में बतायें। विद्यार्थियों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया गया।
प्रभारी चांदु खां ने परिवार में व्यवहारिक रूप से सफाई रखने और इससे होने वाले स्वास्थ्य संबंधी लाभों की विस्तार से जानकारी दी। बागसीन ग्राम में निर्मल ग्राम के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की गई। ग्रामवासियों ने आगामी 15 दिन में शत प्रतिशत खुले में शौच से मुक्ति के संबंध में प्रतिज्ञा ली।

इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान के कांतिलाल खत्री, शिक्षा विभाग से मूल शंकर, सहायक निदेशक एम.एल.मारू, अधिशासी अभियंता राजेन्द्र लोढ़ा, सहायक अभियंता राजेन्द्र सुथार सहित विद्यार्थी मौजूद थे। 27 सितम्बर को पिंडवाड़ा क्षेत्र में स्वच्छता जागरण के प्रयास होंगे और निशुल्क प्रचार-प्रसार साहित्य वितरित किया जायेगा। आगामी सोमवार को विशेष ग्राम सभाएआयोजित की जायेंगी।

शहर से उठाया 5 टन कचरा

0
सिरोही में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करते सफाईकर्मी
सिरोही में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करते सफाईकर्मी

सिरोही . भारत स्वच्छता अभियान सप्ताह का क्रियान्वयन सुचारू रूप से करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण एवं शत प्रतिशत खुले में शौच मुक्ति के प्रयास जोर पकडऩे लगे हैं।

शहर के वार्ड संख्या 5 से 7 तक की बस्तियों शुक्रवार को सफाई कार्मिकों ने कार्य किया। गुरुवार व शुक्रवार को शहरी क्षेत्रों से लगभग 5 टन कचरा उठाया गया है।
सफाई निरीक्षक प्रवीणकुमार ने बताया कि कल 27 सितम्बर को शहर की वार्ड संख्या 8 व 9 में सफाई कार्य किया जायेगा। वार्ड संख्या 7 में शनिवार को भी अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों एवं सडक़ों की नियमित रूप से सफाई की जा रही है।

 

भाजपा और कांग्रेस को सता रहा अतीत का भूत

0
Rajsamand MP hariomsingh rathode in sirohi for feedback meeting on muncipal election.
Rajsamand MP hariomsingh rathode in sirohi for feedback meeting on muncipal election.

सिरोही. नगर परिषद् चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा को अपने पांच साल के अतीत का भूत सता रहा है. खुद भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता जानते हैं कि नगर परिषद में उनके पार्षदों की पिछले पांच सालों की भूमिका से शहर की जनता संतुष्ट नहीं है और इसका खामियाजा उन्हें आगामी नगर परिषद चुनावों में भुगतना पड़ सकता है।

पाटी सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को सिरोही के डाक बंगले में नगर परिषद चुनावों से पूर्व शहर का फीडबैक लेने आए राजसमंद सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री हरिओमसिंह राठौड़ के सामने यह सब बातें उठी भी। यह बात भी सामने आई कि यदि सत्ता और संगठन के बीच में यदि सही तालमेल रहा तो इस बार नगर परिषद में भाजपा अपना बोर्ड बनाने में सफल हो सकती है।

इसके लिए जरूरी शर्तें भी सामने रखी गई, जिसमें नगर परिषद में पिछलीे पांच साल में हुई अनियमितताओं की जांच की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव से पहले कार्रवाई, शहर में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के प्रति सरकार का संकल्प, शहर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए प्रस्ताव शामिल था। बैठक के दौरान सिरोही शहर में अधिकारियों की नियुक्ति और नगर परिषद में सहवृत पार्षदों की नियुक्ति में संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों से चर्चा नहीं करने पर भी नाराजगी जताई गई।

आरोप यह भी लगा कि नगर परिषद के वर्तमान कांग्रेस बोर्ड में हुई अनियमितताओं को अंजाम देने वालों संरक्षण देने का काम सत्ताधारी दल के कुछ लोग कर रहे हैं और कर्मठ कार्यकर्ताओं ने इसे आगामी चुनाव में पार्टी के लिए खतरनाक भी माना। बाद में पत्रकारों से चर्चा में खुद राठौड ने यह कहा कि वह सिरोही नगर परिषद की राज्य सरकार के स्तर पर लम्बित जांचों के संंबंध में प्रदेश को देंगे।

बैठक में यह बात भी आई कि आगामी नगर परिषद चुनावों में टिकिट देने से पूर्व सांसद व विधायकों के अलावा संबंधित जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष की राय भी शुमार की जाए। बैठक में सांसद देवजी पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, महामंत्री विरेन्द्रसिंह चौहान, नगर अध्यक्ष बाबूलाल सगरवंशी, नेता प्रतिपक्ष सुरेश सगरवंशी समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।