मुंबई। पिछले साल सेंसर बोर्ड के चीफ की कुर्सी पर आसीन पहलाज निहलानी कई फिल्मों को लेकर विवादों में रहे। पहलाज निहलानी एक बार फिर विवादो में हैं।
इस बार मामला सात ग्लोबल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ला ला लैंड का है, जिसे सेंसर बोर्ड ने ए सार्टिफिकेट दिया है।
पहलाज निहलानी की दलील है कि फिल्म को कई कट के साथ यूए सार्टिफिकेट देने की पेशकश की गई थी, लेकिन निर्माताओं ने कट नहीं किया, तो इसे ए सार्टिफिकेट दिया गया है। भारत में इस फिल्म को वॉयकाम 18 कंपनी रिलीज कर रही है।
याद रहे कि पिछले साल यशराज में बनी आदित्य चोपड़ा की फिल्म बेफिक्रे को तमाम हॉट सीनों के बाद भी यूए सार्टिफिकेट दिया गया था, जबकि उड़ता पंजाब को लेकर सेंसर का रवैया कड़ा रहा था।