Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उदयपुर में पिकअप पलटी, तीन महिलाओं सहित सात की मौत – Sabguru News
Home Breaking उदयपुर में पिकअप पलटी, तीन महिलाओं सहित सात की मौत

उदयपुर में पिकअप पलटी, तीन महिलाओं सहित सात की मौत

0
उदयपुर में पिकअप पलटी, तीन महिलाओं सहित सात की मौत
seven killed including three women in road accident near Udaipur
road accident
seven killed including three women in road accident near Udaipur

उदयपुर। छोटीसादड़ी क्षेत्र के सिंहगोरिया गांव की घाटी पर सोमवार को करीब दोपहर ढाई बजे मजदूरों से भरी ओवरलोड पिकअप पलट गई। इससे पिकअप में सवार तीन महिलाओं सहित सात जनों की मृत्यु हो गई, जबकि 18 जने घायल हो गए। घायलों को पहले छोटीसादड़ी के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और बाद में उदयपुर रैफर कर दिया।

हादसे में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीप चालक शांतिलाल धाकड़ ने छोटीसादड़ी चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। वहीं यहां से उपचार के लिए रैफर किए गए घायलों में से तीन ने चिकारड़ा के निकट दम तोड़ दिया।

हादसे इनकी हुई मौत

घटना में होमली पत्नी नन्दसिंह रावत लक्ष्मीपुरा, लेहरीबाई पत्नी केसरसिंह हरिपुरा, शंभूड़ी पत्नी गब्बासिंह रावत हरीपुरा की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई जबकि चालक शांतिलाल पुत्र हुकमीचंद धाकड़ जयसिंहपुरा की छोटीसादड़ी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। बाद में घायलों को उपचार के लिए उदयपुर रैफर किया गया। इसमें से कन्नीबाई पत्नी हीर सिंह हरीपुरा, केसरसिंह पुत्र डेलसिंह रावत लक्ष्मीपुरा, कनसिंह वुत्र घोटू सिंह निवासी हरीपुरा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

हादसे में ये हुए घायल

हादसे में कंतिबाई, कमलेश , भैरूलाल, उदी, टांकू , रामी, कविता, मथरी हरीपुरा, उदय रावत, कालू, डालचंद्र, कमला , धापूबाई, कमला गंभीर रूप ये घायल हो गए, जिन्हे बंबोरी व छोटीसादड़ी की 108 एम्बुलेंस व अन्य साधनों से छोटीसादड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

पचास फीट तक घिसटती गई पिकअप

पुलिस उपअधीक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिंहगोरिया घाटी के निकट बड़ीसादड़ी की ओर से आ रही पिकअप का टायर अचानक फट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। गति अधिक होने से पिकअप करीब पचास फीट तक घिसटती चली गई। पिकअप में सवार सभी लोग हरिपुरा एवं लक्ष्मीपुरा से खेत पर मजदूरी करने के लिए अरनोदा बांध के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में ही यह हादसा हो गया। पिकअप में 33 से अधिक लोग सवार थे।

मदद के लिए दौड़ पड़े लोग

हिगोंरिया घाटी के पास जैसे ही हादसा हुआ और लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे मदद के लिए घटना स्थल पर दौड़ पड़े तथा पिकअप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। जानकारी मिलते ही छोटीसादड़ी एम्बुलेंस के पायलेट ललितङ्क्षसह व मेलनर्स विनित वैष्णव व बंबोरी 108 के पायलेट कैलाशचंद्र खटीक, मेलनर्स महेश पाटीदार भी एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे।

कलक्टर व एसपी भी पहुंचे

इधर हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर चन्द्रशेखर मूथा व एसपी कालूराम रावत भी छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुंच गए और एसडीएम वंदना खोरवाल, डिप्टी ओमप्रकाश उपाध्याय, तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद यादव, थानाधिकारी कैलाशचंद्र बोरीवाल, चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार माथुर, बीसीएमओ कुमुद माथुर, चिकित्सा अधिकार विजय गर्ग, अमित शर्मा से घटना की जानकारी ली। बाद में कलक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया।