Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
pak captured an indian soldier Chavan's grandmother Lilatai Chinda Patil died of cardiac arrest
Home India City News पाक के कब्जे में फंसे भारतीय जवान चंदू की दादी ने दम तोड़ा

पाक के कब्जे में फंसे भारतीय जवान चंदू की दादी ने दम तोड़ा

0
पाक के कब्जे में फंसे भारतीय जवान चंदू की दादी ने दम तोड़ा
pak captured an indian soldier Chandu Chavan
pak captured an indian soldier Chandu Chavan
pak captured an indian soldier Chandu Chavan

मुंबई। पाक अधिकृत कश्मीर में भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद सीमा पर पाक सैनिकों द्वारा पकड़े जाने की खबर मिलते ही सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण की दादी की मौत हो गई।

उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने बुधवार की रात पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में 40 से ज्यादा आतंकवादियों सहित 2 पाक सैनिकों को मार गिराया गया।

इस कार्रवाई के बाद पता चला है कि धुले जिले का निवासी भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण पाक सैनिकों के कब्जे में है और पाक सेना ने उन्हें अज्ञात स्थल पर रखा है।

इस तरह की जानकारी मिलते ही चंदू चव्हाण की दादी लीलाबाई चिंधा पाटील चव्हाण का निधन हो गया। चंदू के बड़े भाई भूषण भी सेना में हैं और वह इस समय गुजरात स्थित जामनगर में 9 मराठा रेजीमेंट में कार्यरत हैं।

बताया जा रहा है कि चंदू व भूषण के बचपन में ही उनके माता व पिता स्वर्गवासी हो गए थे। चंदू व भूषण दोनों भाईयों का पालन पोषण दादा-दादी ने ही किया था।

चंदू के दादा-दादी भूषण के पास जामनगर में रह रहे थे। शुक्रवार को शाम तक चंदू की दादी का शव उनके मूल पैतृक गांव धुले में पहुंचेगा और उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

https://www.sabguru.com/attempts-made-secure-release-soldier-rajnath-singh/