Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Pak war exercise opposite Rajasthan border, BSF sounds high alert
Home Rajasthan Bikaner बीकानेर : अंतरराष्ट्रीय सीमा पार गरजे पाक के टैंक, बीएसएफ मुस्तैद

बीकानेर : अंतरराष्ट्रीय सीमा पार गरजे पाक के टैंक, बीएसएफ मुस्तैद

0
बीकानेर : अंतरराष्ट्रीय सीमा पार गरजे पाक के टैंक, बीएसएफ मुस्तैद
Pak war exercise opposite Rajasthan border, BSF sounds high alert
Pak war exercise opposite Rajasthan border, BSF sounds high alert
Pak war exercise opposite Rajasthan border, BSF sounds high alert

बीकानेर। राजस्थान से नजदीक भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार पाकिस्तानी सेना के युद्धाभ्यास राद उल बर्क के मद्देनजर बीएसएफ ने सभी सीमा चौकियों पर चौकसी कड़ी कर दी है। भारतीय थल, वायुसेना और देश की तमाम खुफिया एजेंसियां युद्धाभ्यास पर नजर बनाए हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे राजस्थान के बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले से लगभग सौ किलोमीटर दूर बहावलपुर में पाक एयरबेस है। इसी क्षेत्र में खैरपुर तांबी फायरिंग रेंज स्थित है, जहां वर्ष भर अभ्यास चलता रहा है।

सूत्रों के अनुसार राद उल बर्क में पाक की थल सेना के साथ-साथ वायु सेना भी हिस्सा ले रही है। पाक सेना इस अभ्यास में अपनी अत्याधुनिक हथियार प्रणाली की क्षमता का परीक्षण कर रही है। इसमें लड़ाकू विमान, हेलिकाप्टर और टैंकों का उपयोग किया जा रहा है।

युद्धाभ्यास की शुरूआत बुधवार को पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, आर्मी चीफ जनरल राहिल शरीफ समेत पाक सेना के तमाम आला सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हुई थी। युद्धाभ्यास करीब दो सप्ताह तक चलेगा।

बीएसएफ के डीआईजी यशवंतसिंह के अनुसार बीएसएफ सीमा पर हमेशा चौकस रहती है। हमारा सुरक्षा तंत्र मजबूत है। हमारे जवान सभी हालातों पर नजर रखे हुए हैं।

गौरतलब है कि पठानकोट एयर बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही सीमा पर हाई अलर्ट है लेकिन जैसे ही सीमा से करीब सौ किमी दूरी पर पाक सेना के युद्धाभ्यास की खबर आई बीएसएफ ने सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया है।