इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब करके दिल्ली स्थित अपने पांच राजनयिकों को कोलकाता में टी-20 विश्वकप क्रिकेट मैच देखने जाने की अनुमति नहीं देने के भारत सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई।
भारत ने पाकिस्तान के सात में से पांच राजनयिकों को यात्रा की अनुमति नहीं दी थी, क्योंकि उनके आईएसआई और रक्षा संगठनों से ताल्लुकात पाए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब करके उनसे कहा कि बाकी राजनयिकों को भी यात्रा की अनुमति दी जानी चाहिए थी, क्योंकि वे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए जा रहे थे।
दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के सूत्रों ने कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत विश्वकप का मेजबान होने के बावजूद अपने दायित्व नहीं निभा रहा है और बाधाएं पैदा कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान 19 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन पर टी-20 मैच खेलेंगे।