इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई की कमान ले.जनरल नवीद मुख्तार को सौंपी है। वह पहले आईएसआई में आतंकवाद रोधी शाखा का मुखिया रह चुके हैं। इसके साथ ही ले. जनरल बिलाल अकबर को चीफ ऑफ जनरल स्टाफ बनाया गया है।
पाकिस्तान में सेना प्रमुख बदलने के बाद से ही इस तरह के फेरबदल के कयास लगाए जा रहे थे। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक जनरल मुख्तार और जनरल अकबर, दोनों की ही तैनाती कराची में थी। जनरल मुख्तार इससे पहले भी आईएसआई में सेवाएं दे चुके हैं।
कराची की तैनाती से पहले वह आईएसआई की आतंकवाद रोधी शाखा के मुखिया थे। बेशक आईएसआई प्रमुख के नाम की घोषणा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस करता है, लेकिन इस पद पर कौन बैठेगा, यह फैसला तो प्रधानमंत्री का ही होता है।
आतंकवाद रोधी शाखा की कमान संभाल चुके व्यक्ति को एजेंसी का मुखिया बनाने को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आतंकवाद के खिलाफ एक नीतिगत फैसले के तौर पर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल के समय में आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान दुनियाभर में अलग-थलग पड़ा है और अमेरिका ने उसे आर्थिक सहायता बहाल तो रखी है, लेकिन इसे आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट कार्रवाई से जोड़ दिया है।