जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में छकन दा बाग सेक्टर में गुरुवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गए, वहीं घुसपैठ की कोशिश करते दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया।
पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम में भारी हथियारों से लैस आतंकवादी होते हैं, जिन्हें पाकिस्तानी सेना सहयोग करती है। बीएटी के आतंकवादी नियंत्रण रेखा पार कर भारत की तरफ आ जाते हैं, जिनके उद्देश्य की पूर्ति के लिए पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर भारतीय सैनिकों को उलझा लेती है।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।
पाकिस्तानी सेना ने छकन दा बाग सेक्टर में भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। उन्होंने छोटे स्वचालित हथियारों तथा मोर्टार का इस्तेमाल किया। भारतीय जवानों ने उनका प्रभावी ढंग से जवाब दिया।