दुबई। पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर इशाम वशीम ने 14 रन देकर पांच विकेट लिए।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसके इस फैसले को वशीम ने सही साबित करते हुए चार ओवर में मात्र 14 रन देकर वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को आउट किया।
वेस्टइंडीज की शुरुआत ठीक नहीं रही और उसने तीन रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद सिर्फ ड्वेन ब्रावो (55) को छोडक़र कोई भी कैरेबिआई बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 19.5 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई।
विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रावो (55) और जेरोम टेलर (21) ही मात्र दो ऐसे बल्लेबाज थे जो दहाई के आकंड़े तक पहुंच सके।
ब्रावो ने 54 गेंदों में 55 रन की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा टेलर ने 21 गेंदों में 21 रन की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्के लगाए।
अन्य खबरें :