इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक 80 वर्षीय हिंदू बुजुर्ग को प्रताडि़त करने वाले एक कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर चलाए गए एक अभियान के बाद हुई है।
स्थानीय समाचार पत्रों के अनुसार घोटकी जिले में तैनात कांस्टेबल अली हसन को शुक्रवार को गोकुल दास (80) को प्रताडि़त करने एवं उसे चोट पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोकुल दास के पोते विनोद कुमार ने कांस्टेबल की बदसलूकी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी।
सोशियल मीडिया पर प्रसारित खबर के अनुसार इस हिंदू बुजुर्ग का कसूर बस इतना था कि वह रोजा इफ्तार के पहले ही घर के बाहर बैठकर चावल खा रहा था। इस पर वहां से गुजरे कांस्टेबल अली हसन ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
कांस्टेबल द्वारा पिटाई की जाने से जख्मी हुए गोकुल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिंध प्रांत के आईजी पुलिस एडी ख्वाजा ने कार्रवाई का आदेश दिया।
सुधार सभा के अध्यक्ष अमरनाथ रंधावा सहित मानव अधिकार कार्यकर्ताओं ने आरोपी कांस्टेबल को कठोर दंड देने की मांग की है।