डब्लिन। पाकिस्तान ने आयरलैंड को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 255 रन की करारी शिकस्त दी।
पाकिस्तान ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 47 ओवरों में छह विकेट पर 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर आयरलैंड को 23.4 ओवर में केवल 82 रन पर ढेर कर दिया। यह रनों के लिहाज से वनडे में सातवीं बड़ी जीत है।
पाकिस्तान के बायें हाथ के बल्लेबाज शार्जील ने 86 गेंदों पर 16 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 156 रन बनाये। यह उनका वनडे में पहला शतक है।
उन्होंने केवल 61 गेंदों पर सैकड़ा जमाया। वह शाहिद अफरीदी के बाद वनडे में सबसे कम गेंदों पर सैकड़ा जड़ने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं।
शार्जील के अलावा शोएब मलिक नाबाद 57 और मोहम्मद नवाज 53 ने भी अर्धशतक जमाए। आयरलैंड की तरफ से बैरी मैकार्थी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 62 रन देकर चार विकेट लिये।
बाद में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने आयरलैंड की बल्लेबाजी को तहस नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसकी तरफ से चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से गैरी विल्सन ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने 14 रन देकर पांच और उमर गुल ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए।