इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शुक्रवार से भारतीय टीवी और रेडियो कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी।
पाकिस्तानी मीडिया नियामक ने यह फैसला किया। साथ ही आगाह किया कि अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेम्रा) ने बयान जारी कर कहा कि यह प्रतिबंध शुक्रवार दोपहर 3 बजे से लागू हो जाएगा।
छह साल की बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद
साथ ही कहा कि अगर किसी रेडियो या टीवी स्टेशन ने इस रोक का उल्लंघन किया तो उसका लाइसेंस बिना कोई कारण बताए निलंबित कर दिया जाएगा। प्रेमा ने यह फैसला पाकिस्तान सरकार के अनुरोध पर किया है।
इसके साथ ही प्रेमा ने परवेज मुशर्रफ सरकार के दौरान वर्ष 2006 में भारतीय मीडिया को दिए एकतरफा अधिकारों को भी रद्द करने का फैसला किया है।