जोधपुर। सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंचाने में दिल्ली के पाक उच्चायोग में वीजा सेक्शन अधिकारी महमूद अख्तर की मदद करने के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने नागौर से दो और संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
दिल्ली पुलिस इस मामले में रिमाण्ड पर चल रहे मौलाना आजाद व सुभाष जांगिड के साथ नागौर पहुंची थी। जासूसी मामले में रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी जोधपुर के शोएब हुसैन को पासपोर्ट तथा वीजा बनाने का कार्य विरासत में मिला है। शोएब के पिता मोहम्मद हुसैन व दादा जहूर भी यही काम करते थे।
सूत्रों के अनुसार खाण्डा फलसा में कुम्हारिया कुआं के पास जटियों का बास निवासी सोहेब उर्फ शोएब हुसैन के पिता मोहम्मद हुसैन और दादा जहूर भी पासपोर्ट बनाने का कार्य करते थे। जहूर के बाद मोहम्मद हुसैन यह कार्य करने लग गए थे।
उनके बाद शोएब ने यह कार्य संभाल लिया था। तीनों ही दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग आते-जाते थे। साथ ही पाकिस्तान में ससुराल होने से मोहम्मद हुसैन पाक भी कई बार जा चुके हैं।
जासूसी के संदेह में हत्थे चढऩे वाला मौलाना रमजान मूलत: बाड़मेर जिले में रामसर क्षेत्र का रहने वाला है। वह पिछले दस-पन्द्रह साल से नागौर में ही रह रहा है।