Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जाधव मामले की पुन: सुनवाई के लिए आईसीजे पहुंचा पाकिस्तान - Sabguru News
Home World Asia News जाधव मामले की पुन: सुनवाई के लिए आईसीजे पहुंचा पाकिस्तान

जाधव मामले की पुन: सुनवाई के लिए आईसीजे पहुंचा पाकिस्तान

0
जाधव मामले की पुन: सुनवाई के लिए आईसीजे पहुंचा पाकिस्तान
pakistan files plea in ICJ to rehear kulbhushan Jadhav case
pakistan files plea in ICJ to rehear kulbhushan Jadhav case
pakistan files plea in ICJ to rehear kulbhushan Jadhav case

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव मामले की छह सप्ताह के भीतर दोबारा सुनवाई की मांग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अदालत में शुक्रवार को एक याचिका दाखिल की।

दुनिया न्यूज ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अदालत द्वारा गुरुवार को जाधव की फांसी पर रोक लगाने के बाद पाकिस्तान ने मामले में आईसीजे के अधिकार क्षेत्र को दोबारा चुनौती देने की पूरी तैयारी कर ली है।

कानून के मुताबिक, जाधव अपीली अदालत में अपनी मौत की सजा के खिलाफ शनिवार के अंत तक अपील कर सकता है। कथित तौर पर जासूसी तथा आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को 10 अप्रैल को मौत की सजा सुनाई थी।

दुनिया न्यूज ने कहा कि अपीली अदालत के फैसले के 60 दिनों के भीतर दोषी पाकिस्तान के सेना प्रमुख के समक्ष दया याचिका दाखिल कर सकता है।

मौत की सजा का सामना कर रहा दोषी सेनाप्रमुख के फैसले के 90 दिनों के भीतर राष्ट्रपति के समक्ष दया की अपील कर सकता है।