Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान में चार आतंकवादियों को कोहट जेल में फांसी – Sabguru News
Home World Asia News पाकिस्तान में चार आतंकवादियों को कोहट जेल में फांसी

पाकिस्तान में चार आतंकवादियों को कोहट जेल में फांसी

0
पाकिस्तान में चार आतंकवादियों को कोहट जेल में फांसी
Pakistan : Four APS militants hanged in kohat jail
Pakistan : Four APS militants hanged in kohat jail
Pakistan : Four APS militants hanged in kohat jail

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर स्थित एक स्कूल में हुए नरसंहार में शामिल रहे चार आतंकवादियों को बुधवार को फांसी दे दी गई।

इस हमले के दोषियों को फांसी दिए जाने का यह पहला मामला है। इस नरसंहार में 150 से अधिक लोग मारे गए थे।

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि एपीएस स्‍कूल पर हुए हमले में शामिल चार आतंकियों को बुधवार सुबह कोहट जेल में फांसी पर लटका दिया गया है।

पेशावर नरसंहार में शामिल चार आतंकवादियों को फांसी दिए जाने की पुष्टि एक जेल अधिकारी ने भी की है। उन्‍होंने कहा कि आतंकियों को फांसी से पहले मंगलवार रात को अपने परिवार वालों से मिलने दिया गया।