Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
pakistan has a stockpile of between 130 and 140 nuclear warheads
Home World Asia News पाक के पास 130-140 परमाणु हथियार, F-16 भी हमले के लिए तैयार

पाक के पास 130-140 परमाणु हथियार, F-16 भी हमले के लिए तैयार

0
पाक के पास 130-140 परमाणु हथियार, F-16 भी हमले के लिए तैयार
pakistan has a stockpile of between 130 and 140 nuclear warheads
 pakistan has a stockpile of between 130 and 140 nuclear warheads

pakistan has a stockpile of between 130 and 140 nuclear warheads

वाशिंगटन। पाकिस्तान के पास 130 से 140 परमाणु हथियार हो सकते हैं और वह लगातार अपनी क्षमता बढ़ाने में लगा हुआ है। इसके अलावा वह एफ-16 सहित अपने लड़ाकू जेट विमानों को परमाणु हमला करने के लिए भी तैयार कर रहा है।

हैंस एम क्रिस्टेन्सन और रॉबर्ट एस नॉरिस द्वारा तैयार रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सेना की चौकियों और एयर बेस के उपग्रह चित्रों से पाकिस्तान की तैयारियों का पता चलता है। वह लगातार अपनी नाभिकीय क्षमता बढ़ाने में लगा हुआ है।

वह परमाणु हथियार और विखंडनीय सामग्री का उत्पादन बढ़ा रहा है। उसकी क्षमता अमेरिकी अनुमान से कहीं ज्यादा है। 1999 में अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी ने कहा था कि पाकिस्तान के पास 2020 तक 60-80 परमाणु बम हो सकते हैं।

वैज्ञानिकों ने कहा है कि यदि इस्लामाबाद इसी तरह से अपनी क्षमता बढ़ाता रहा, तो 10 साल बाद वह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा परमाणु हथियार संपन्न देश बन जाएगा।