इस्लामाबाद। पाकिस्तानी नौ सेना ने गुरुवार को सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के सफलतापूर्वक परीक्षण करने का दावा किया है।
पाकिस्तानी नौ सेना की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मिसाइल तटीय इलाके से छोड़ी गई और समुद्र में लक्ष्य को भेदने में सफल रही। मिसाइल अतिआधुनिक प्रौद्योगिकी लैस है और इसकी सटीकता उच्चस्तर की है।
मिसाइल के परीक्षण के दौरान उप नौसेना अध्यक्ष खान हसन बिन सिद्दकी और नौसेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद सिद्दकी ने वैज्ञानिकों की प्रशंसा की।
उधर, नौ सेना के अध्यक्ष ने कहा कि इस मिसाइल से पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा मजबूत होगी और सतह से दुश्मन के जहाजों पर हमला करने की नौ सेना की क्षमता में वृद्धि होगी।