Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पीओके से पाकिस्तान का कब्जा हटाने में अमरीका करे मदद - Sabguru News
Home World Asia News पीओके से पाकिस्तान का कब्जा हटाने में अमरीका करे मदद

पीओके से पाकिस्तान का कब्जा हटाने में अमरीका करे मदद

0
पीओके से पाकिस्तान का कब्जा हटाने में अमरीका करे मदद
Pakistan occupying PoK : gilgit-baltistan forcefully, rights abuses escalating, US told
Pakistan occupying PoK : gilgit-baltistan forcefully, rights abuses escalating, US told
Pakistan occupying PoK : gilgit-baltistan forcefully, rights abuses escalating, US told

वाशिंगटन। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के एक समूह ने क्षेत्र में बढ़ रही मानवाधिकार हनन की घटनाओं से निपटने के लिए अमरीकी सांसदों से मदद की गुहार लगाई है।

स्थित गिल्गित-बाल्तिस्तान इंस्टीट्यूट के सेंजे सेरिंग ने कैपिटल हिल में अमेरिकी सांसदों से मुलाकात के बाद कहा कि गिल्गित-बाल्तिस्तान में मानवाधिकार हनन की घटनाएं तब तक नहीं रुक सकतीं, जब तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसमें दखल न दे।

सेरिंग ने कहा कि पीओके में रहने वाले लोगों की मदद के लिए अमरीका को अगुवाई करनी होगी, क्योंकि उसकी मदद के बिना इलाके में पाकिस्तान के दमनकारी कदमों पर रोक नहीं लगाई जा सकती। सेरिंग ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने इन इलाकों में जबरन कब्जा कर रखा है।

इन इलाकों में पाकिस्तान का राज खत्म करने के लिए अमरीका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के रेजॉल्यूशन 47 में भी पाकिस्तान को गिल्गित-बाल्तिस्तान और पीओके में कब्जा जमाने वाला और आक्रमणकारी देश करार दिया है। इसमें इन इलाकों से पाकिस्तान की पूरी तरह से वापसी की बात कही गई है।

सेरिंग ने कहा कि पीओके के लोग भी इस बात के समर्थन में हैं कि पाकिस्तान का पूरी तरह से इस हिस्से से कब्जा खत्म हो जाए। यही नहीं, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और सेना ने बड़े पैमाने पर सैन्य उपयोग के लिए हजारों निजी एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा जमा लिया है।