Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Pakistan postpones SAARC summit
Home World Asia News पाकिस्तान को स्थगित करना पडा सार्क सम्मेलन

पाकिस्तान को स्थगित करना पडा सार्क सम्मेलन

0
पाकिस्तान को स्थगित करना पडा सार्क सम्मेलन
Pakistan postpones SAARC summit
Pakistan postpones SAARC summit
Pakistan postpones SAARC summit

इस्लामाबाद। पांच देशों के इंकार के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को पीछे हटते हुए 9-10 नवम्बर को इस्लामाबाद में होने वाला 19वें दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया है।

सम्मेलन की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। हालांकि इसका अंतिम फैसला नेपाल को ही लेना है, जो कि इस आठ सदस्यीय समूह का वर्तमान अध्यक्ष है।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय से जारी एक बयान में इसकी पुष्टि की गई। बयान में कहा गया है कि सार्क अध्यक्ष नेपाल के माध्यम से सार्क शिखर सम्मेलन की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि 9-10 नवम्बर को इस्लामाबाद में होने वाले 19वें सार्क शिखर सम्मेलन में भारत के निर्णय की पाकिस्तान भर्त्सना करता है।

वहीं इससे पहले श्रीलंका ने भी इस सालाना शिखर सम्मेलन में शामिल होने से इंकार कर दिया है। इस क्षेत्र में मौजूदा हालातों को देखते हुए श्रीलंका ने सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया।

श्रीलंका की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि वह हर प्रकार के आतंकवाद की निंदा करता है और मानता है कि इस क्षेत्र में आतंकवाद को समाप्त करने के लिए निर्णायक कदम उठाए जाने चाहिए।

सार्क के तहत आने वाले आठ देश हैं जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान शामिल है। जम्मू-कश्मीर के उरी सेन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को अलग-थलग करने की भारत की रणनीति में शामिल होने वाला श्रीलंका पांचवा देश बन गया है।

इससे तीन दिन पहले पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने और इस क्षेत्र में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देना का आरोप लगाते हुए भारत, अफगानिस्तान,बांग्लादेश, भूटान ने भी इस सम्मेलन में इस्लामाबाद जाने से इंकार कर चुके हैं।

कोलंबो के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि मौज़ूदा हालात सार्क सम्मेलन के अनुकूल नहीं है। सार्क में सभी स्तर के निर्णय सर्वसम्मति के आधार पर लिया जाता है और यही तथ्य सार्क के सदस्यीय देशों की सरकार की बैठकों पर भी लागू होता है।

बयान में कहा गया गया है, कि दक्षिण एशिया में लोगों की भलाई के लिए एवं क्षेत्रीय सहयोग मजबूत करने के लिए इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहुत जरुरी है।

सार्क का संस्थापक सदस्य होने के नाते श्रीलंका उम्मीद करता है कि इस क्षेत्र में शांति, स्थितिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने चाहिए, जिससे की क्षेत्रीय सहयोग के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाया जा सके।

श्रीलंका हर प्रकार के आतंकवाद की निंदा करता है और मानता है कि इस क्षेत्र में आतंकवाद को समाप्त करने के लिए निर्णायक कदम उठाए जाने चाहिए।

सार्क के नियमों के मुताबिक सम्मेलन में सभी सदस्य देशों की मौजूदगी जरूरी है। अगर एक भी सदस्य सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेता है तो इसे स्थगित करना पड़ता है या रद्द करना पड़ता है।

https://www.sabguru.com/sri-lanka-pulls-saarc-summit-islamabad/

https://www.sabguru.com/nawaz-sharif-and-raheel-sharif/

https://www.sabguru.com/pak-defence-minister-khawaja-asif-says-uri-attacked-was-by-india/