![पाकिस्तान ने भारत को दी न्यूक्लियर बम की धमकी पाकिस्तान ने भारत को दी न्यूक्लियर बम की धमकी](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/07/wepons.jpg)
![Pakistan provokes india, says option to use nuclear weapons is always open](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/07/wepons.jpg)
नई दिल्ली। ब्रिक्स समिट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात अभी हो भी नही पाई है, लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान ने अपना असली रूप एक बार फिर दिखा दिया है।
अपने परंपरागत अंदाज में भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि पाकिस्तान में भारत आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और पाकिस्तान के पास अपनी सुरक्षा के लिए परमाणु अस्त्र (न्यूक्लियर वेपन) भी हैं, जिनका उपयोग संकट की स्थिति में किया जा सकता है।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने आरोप लगाया है कि बलूचिस्तान की शांति को भंग करने वाले तत्वों की भारत मदद कर रहा है और वह इस मसले को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना शत्रु के मंसूबो को विफल कर देने में सक्षम है।
यह कोई पहला अवसर नही है जब आसिफ ने बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में भारत का नाम लिया है। पिछले महीने भी उन्होंने कहा था कि उनके देश के पास ऐसे सबूत हैं जिनसे साबित होता है कि बलूचिस्तान में भारत आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।
भारत ने सीमा पर भी गड़बड़ी पैदा की ताकि आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई से पाकिस्तान का ध्यान हट सके। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह वक्तव्य ऐसे समय आया है, जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ भारत के प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स मीटिंग में मिलने जा रहे है ।