नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को कहा कि उसने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए भाषण पर पहले ही प्रतिक्रया दे दी है जिसमें पाकिस्तान को एक ‘आतंकवादी देश’ की संज्ञा दी गई है और अब यह उनकी सरकार का उत्तरदायित्व है कि वह अपनी धरती से भारत-विरोधी आतंकवाद को कैसे समाप्त करे।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में नवाज़ शरीफ द्वारा दिए गए भाषण पर भारत ने पहले ही कहा है कि पाकिस्तान एक ‘आतंकवादी देश’ है जो ‘युद्ध अपराधों’ और पूरे क्षेत्र में आतंकवाद फैलाने के लिए ज़िम्मेदार है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नवाज़ शरीफ के भाषण और कश्मीर मामले पर विश्व नेताओं के समर्थन के दावे खोखले हैं। स्वरुप ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में संयुक्त राष्ट्र महासभा में किसी ने भी कश्मीर के विषय में कुछ नहीं बोला है। इससे यह साफ़ होता है पाकिस्तान विश्व में अलग-थलग पड़ गया है।
एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कश्मीर के विषय पर भारत कैसे नवाज़ शरीफ के प्रयासों को विफल करेगा विकास स्वरुप ने कहा अब यह पाकिस्तान का दायित्व है कि वह कैसे अपनी धरती पर शरण लेने वाले आतंकवादी गुटों पर कार्यवाही करे।
जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्या इस्लामाबाद में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन में भाग लेने जायेंगे तो उन्होंने ‘हां’ या ‘ना’ कहने से इनकार कर दिया और कहा कि प्रत्येक सवाल का जवाब हां या ना नहीं होता।
एक अन्य प्रश्न कि 26 सितम्बर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में क्या कहेंगी और क्या भारत पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों पर दस्तावेज पेश करेगा विकास स्वरुप ने कहा भारत को किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है क्योंकि समस्त संसार को आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में मालूम है।
उन्होंने कहा कि केवल प्रतीक्षा करनी होगी कि विदेश मंत्री ओपन भाषण में क्या कहेंगी । यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश घोषित करने के बाद भी भारत को उसके साथ राजनयिक संबंध क्यों रखने चाहिए, प्रवक्ता ने बताया राजनयिक संबंधों के बगैर भारत नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब नहीं कर सकता था।
एक और प्रश्न के उत्तर में कि भारत के पास पाकिस्तान को घेरने के क्या-क्या विकल्प हैं ताकि वह यह जान जाये कि आतंकवाद को समर्थन देने उसके लिए कितना घातक हो सकता है स्वरुप ने कहा कि वह ऐसी बातों के लिए किसी सार्वजनिक मंच पर नहीं बोल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रयास ही बोलते हैं और इन प्रयासों के परिणाम दिखने लगे हैं। अमेरिकी कांग्रेस में दो स्नेटरों द्वारा पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने के लिए एक विधेयक लाने पर विकास स्वरुप ने कहा यह विधेयक अमरीकी कांग्रेस के दो प्रतिष्ठित सदस्यों ने पेश किया है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस विधेयक को गंभीरता से लिया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा अमरीका ने पहले भी पाकिस्तान को आर्थिक सहायता में कमी की थी।