Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Pakistan summons Indian deputy High Commissioner over ceasefire violations
Home World Asia News पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारतीय उप-उच्चायुक्त को तलब किया

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारतीय उप-उच्चायुक्त को तलब किया

0
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारतीय उप-उच्चायुक्त को तलब किया
Pakistan summons Indian deputy High Commissioner over ceasefire violations

Pakistan summons Indian deputy High Commissioner over ceasefire violations

नई दिल्ली। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में भारतीय उप-उच्चायुक्त जे. पी. सिंह को शुक्रवार को तलब किया और शकरगढ़ और नियंत्रण रेखा पर निकियाल सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा कथित गोलीबारी के लिए विरोध जताया।

पिछले चार दिनों में यह दूसरी बार है जब जे. पी. सिंह को पाक विदेश मंत्रालय ने तलब किया। पिछली बार उन्हें 25 अक्टूबर को तलब किया गया था।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जे. पी. सिंह को महानिदेशक (दक्षिण एशिया और सार्क) डॉ मोहम्मद फैज़ल ने तलब किया और भारतीय सेना द्वारा सीमा पर गुरुवार रात्रि ‘अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन’ करने पर विरोध जताया।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस गोलीबारी में दो महिलाओं समेत छह पाकिस्तानी नागरिक मारे गए और 22 घायल हो गए। महानिदेशक ने भारत से आग्रह किया कि वह 2013 के संघर्ष विराम की अवहेलना ना करे और सभी उल्लंघनों की जांच करे।

जेपी सिंह को यह भी बताया गया कि भारत सरकार अपनी सेनाओं से कहे कि रिहायशी इलाक़ों को निशाना बनाना छोड़ दे और सीमा और नियंत्रण रेखा पर शांति स्थापित करने में सहयोग करे।