इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कहा कि वह ढाका में होने जा रही सांसदों की अंतरराष्ट्रीय बैठक का बहिष्कार करेगा क्योंकि बांग्लादेश इस्लामाबाद के खिलाफ ‘दुष्प्रचार’ कर रहा है।
ढाका में आरंभ हो रहे अंतर-संसदीय संघ आईपीयू की 136वीं बैठक में पाकिस्तान की ओर से नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक के नेतृत्व में 10 सदस्यीय शिष्टमंडल शामिल होने वाला था।
समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार बांग्लादेश की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ ‘दुष्प्रचार फैलाने’ और ‘अमित्रवत रवैये’ की वजह से सरकार ने इस बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया।
सदिक ने एक बयान में कहा कि नेशनल असेंबली के सदस्यों ने बांग्लादेश की ओर से आने वाले ‘नकारात्मक बयानों’ का निराशा के साथ संज्ञान लिया और ऐसे में बांग्लादेश का दौरा नहीं करने का फैसला किया गया।