इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने ब्रिटेन से अनुरोध किया है कि वह भारत से बातचीत दोबारा शुरू कराने में उसकी मदद करे।
विदेश मामलों में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष सहायक तारिक फातमी ने ब्रिटेन के सुरक्षा सलाहकार मार्क ल्याल ग्रांट के साथ बातचीत में यह अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से अपने ऐतिहासिक रिश्ते और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होने के नाते ब्रिटेन को कश्मीर में हो रही हिंसा को रोकने और भारत के साथ बातचीत दोबारा शुरू करने में भूमिका निभानी चाहिए।
इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए जरूरी है कि भारत और पाकिस्तान बातचीत फिर शुरू करें और मिल-बैठकर अपने सारे विवाद निपटाएं।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस बैठक के दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा और परस्पर रिश्तों पर विस्तार से बातचीत हुई।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का दावा है कि इस दौरान ब्रिटेन ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए पाकिस्तान के प्रयासों को स्वीकार किया और माना कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका अहम रही है और इस दौरान उसे भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है।
इसके साथ ही फातमी ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान के कथित शांति प्रयासों के बारे में भी ब्रिटिश सुरक्षा सलाहकार को जानकारी दी।