नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुछं सेक्टर के लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए रविवार सुबह गोलीबारी की है।
पिछले पांच महीनों से सीमा पर शांति बने रहने के बाद यह पाकिस्तानी सेना की तरफ से घटना सामने आई है। सुबह साढ़े चार बजे तक चली इस गोलाबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कर्नल मनीष मेहता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में बिना किसी भारतीय कार्रवाई के ही सीजफायर का उल्लंघन किया है।
इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर के शाहपुर इलाके में स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सैनिकों पर किसी तरह की कुछ नुकसान नहीं होने की पुष्टि करते हुए मेहता ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करने पर पाकिस्तानी सेना पर सवाल उठाते हुए मनीष मेहता ने कहा कि भारतीय सीमा से आतंकी घुसपैठ कराने की कोशिश के तहत ही पाकिस्तान सेना की तरफ से यह फायरिंग की गई थी।