Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
परमाणु ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक से खौफजदा पाक ने दी भारत को चेतावनी - Sabguru News
Home World Asia News परमाणु ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक से खौफजदा पाक ने दी भारत को चेतावनी

परमाणु ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक से खौफजदा पाक ने दी भारत को चेतावनी

0
परमाणु ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक से खौफजदा पाक ने दी भारत को चेतावनी
Pakistan warns India against targeting its nuclear installations
Pakistan warns India against targeting its nuclear installations
Pakistan warns India against targeting its nuclear installations

वाशिंगटन। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने चेतावनी दी है कि भारत अगर पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करता है, तो किसी को भी इस्लामाबाद से संयम बरतने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

आसिफ ने गुरुवार को भारतीय वायु सेना के प्रमुख बीएस धनोआ के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने (धनोआ) कहा था कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत पड़ी तो उनका लड़ाकू विमान पाकिस्तान के परणाणु ठिकानों को निशाना बना सकता है और उन्हें नेस्तनाबूद कर सकता है।

विदेश मंत्री ने यहां यूनाइटेड स्टेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ पीस पर एक चर्चा के दौरान भारतीय नेताओं से ऐसा कोई कदम नहीं उठाने की चेतावनी देते हुए कहा कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

आसिफ ने कहा कि बुधवार को भारतीय वायु सेना प्रमुख ने कहा कि हम एक और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर हमला करेंगे। अगर ऐसा होता है, तो किसी को भी हमसे संयम बरतने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। यह सबसे कूटनीतिक भाषा है, जिसका मैं इस्तेमाल कर सकता हूं।

वाशिंगटन की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए विदेश मंत्री ने अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के साथ वार्ता करने के एक दिन बाद गुरुवार को अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच.आर. मैकमास्टर से मुलाकात की।

जहां पाकिस्तान और अमरीका दोनों ने आसिफ-टिलरसन की मुलाकात को सकारात्मक व उपयोगी बताया, वहीं विदेश मंत्री (आसिफ) ने संकेत दिया कि मैकमस्टर के साथ उनकी मुलाकात इससे पहली मुलाकात के मुकाबले उतनी बेहतर नहीं रही।