Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान के लाहौर में नाबालिग ने छोटी बहन की हत्या की – Sabguru News
Home World Asia News पाकिस्तान के लाहौर में नाबालिग ने छोटी बहन की हत्या की

पाकिस्तान के लाहौर में नाबालिग ने छोटी बहन की हत्या की

0
पाकिस्तान के लाहौर में नाबालिग ने छोटी बहन की हत्या की
pakistani boy kills his minor sister over his poor handwriting
pakistani boy kills his minor sister over his poor handwriting
pakistani boy kills his minor sister over his poor handwriting

लंदन। पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक 11 साल के लड़के ने खराब लिखावट पर चिढ़ाने के कारण अपनी छोटी बहन की हत्या कर दी।

‘डॉन’ की रपट के अनुसार 30 जून को शालीमार इलाके में नौ साल की अमान तनवीर अपनी दादी के घर में मृत पाई गई। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी।

इससे पहले पुलिस ने मृतक की सौतेली मां सबा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि लड़की और उसका भाई ईद की छुट्टियां मनाने के लिए अपनी दादी के घर आए थे। अधिकारी ने बताया कि जब उनकी दादी घर में नहीं थी तो दोनों भाई-बहन ने लिखावट प्रतियोगिता की।

उन्होंने कहा कि खराब लिखावट पर अमान ने अब्दुल को चिढ़ाना शुरू कर दिया, इस पर नाराज होकर अब्दुल ने अमान के गले को दुपट्टे से घोंट दिया।

उन्होंने ने बताया कि अब्दुल ने अपराध छुपाने के लिए अपना हाथ काट कर खुद को कमरे में बंद कर लिया था। इसके बाद जब उससे पूछताछ हुई तो उसने अपनी बहन की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया।