Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में राजनयिक की हत्या की पुष्टि की – Sabguru News
Home World Asia News पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में राजनयिक की हत्या की पुष्टि की

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में राजनयिक की हत्या की पुष्टि की

0
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में राजनयिक की हत्या की पुष्टि की
Pakistani diplomatic staffer shot dead in Afghanistan's Jalalabad
Pakistani diplomatic staffer shot dead in Afghanistan's Jalalabad
Pakistani diplomatic staffer shot dead in Afghanistan’s Jalalabad

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के जलालाबाद में पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी की हत्या की पुष्टि की। अधिकारी को उनके आवास के पास एक दुकान में गोली मारी गई।

विदेश सचिव तहमीना जनूजा ने विदेशी मामलों के कार्यालय के प्रभारी को तलब कर इस जघन्य अपराध की घोर निंदा की और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। उन्होंने अफगानिस्तान में पाकिस्तानी राजनयिकों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा।

सरकार की ओर से इस घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए अफगानिस्तान के विदेशी मामलों के प्रभारी ने पाकिस्तानी राजनयिकों की पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक पाकिस्तान सरकार अफगानिस्तान में अपने राजनयिक की हत्या की निंदा करती है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अलग-अलग संदेशों में इस घटना की निंदा की और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।