इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने टीवी पर एक राजनीतिक विश्लेषक के रूप में अपना करियर शुरू किया है। कार्यक्रम में पूर्व जनरल के लिए एक प्रमुख भूमिका है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से बुधवार को मिली।
उल्लेखनीय है कि मुशर्रफ आजकल दुबई में रहते हैं और पाकिस्तान में उनके खिलाफ अनेक आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। पाकिस्तान के बोल टीवी पर रविवार को ‘पाकिस्तान फस्ट विथ प्रेसीडेंट मुशर्रफ’ कार्यक्रम का पहली बार प्रसारण हुआ।
इस टीवी ने हाल में नियमों का उल्लंघन किया है, क्योंकि इसका एक मेजबान नफरत फैलाने का आरोपी है। मुशर्रफ ने साल 1999 में तख्तापलट कर सत्ता हथिया ली थी और नौ साल तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने रहे। काफी विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने सत्ता छोड़ी थी।
पूर्व सैन्य शासक पर देशद्रोह, हत्या समेत कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। पिछले स्वास्थ्य कारणों से उन्हें देश छोड़ने की इजाजत दी गई थी।
कार्यक्रम की पहली कड़ी में मुशर्रफ ने दुबई से पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी, क्योंकि गत फरवरी महीने में पाकिस्तान में हुए आतंकी हमलों में करीब 130 लोग मारे गए थे।
आतंकी संगठनों के खिलाफ हाल के सैन्य अभियान के बारे में मुशर्रफ ने कहा कि आतंकवाद के मूल कारणों पर ध्यान देना होगा।
जब कार्यक्रम को लेकर जानकारी के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई तो मुशर्रफ और बोल टीवी के प्रतिनिधि प्रतिक्रिया जाहिर करने के लिए उपलब्ध नहीं हुए।
इतना ही नहीं देश की शक्तिशाली सेना और टेलीविजन नियामक प्राधिकरण ने भी शो के बारे में कोई टिप्पणी करने से परहेज किया।