इस्लामाबाद। हवाईअड्डे पर नॉर्वे के एक परिवार के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर एक पाकिस्तानी आव्रजन अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है।
आव्रजन अधिकारियों ने दो सप्ताह पूर्व इस परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया था और उन्हें दोहा जाने वाली एक उड़ान से उतार दिया था।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक उनके साथ दुर्व्यवहार करने की दोषी पाई गई अधिकारी को बर्खास्त करने के बाद उन्हें ओस्लो जाने की अनुमति दे दी गई।
संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की जांच में महिला आव्रजन अधिकारी गजाला शाहीन को दोषी पाए जाने के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। शाहीन के अलावा दो अन्य अधिकारी भी इस मामले में दोषी पाए गए हैं।
समाचार पत्र के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि यात्रियों और आव्रजन अधिकारियों के बीच टीशू पेपर को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। समाचार पत्र ने मामले में और कोई जानकारी नहीं दी।
मामले की वीडियो फुटेज जारी होने के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया। इसके बाद गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने मामले की जांच का आदेश दिया।