सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही पुलिस पर फिर से थाने में बुलाकर एक व्यक्ति को पीटने का आरोप लगा है। इस बार यह मामला सिरोही जिले के पालड़ी एम थाने का है। पीडि़त बागसीन का है। उसे मंगलवार सवेरे सिरोही जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने सिरोही कोतवाली थाने से एएसआई भवानीसिंह तहरीर बनाने पहुंचे।
पीडि़त डुंगाराम पुत्र हंसाराम मीणा ने बताया कि कुछ समय पहले पालड़ी एम पुलिस ने एक मामले को लेकर एक कागज पर उसके दस्तखत करवाए थे। प्रकरण क्या था उसे पता नहीं, लेकिन इस प्रकरण में 14 सितम्बर को पेशी थी। इस पेशी पर उपस्थित होने के लिए पालड़ी एम थाने से उसे 13 सितम्बर से ही फोन आ रहे थे। वह बाहर रहता है, इस कारण पेशी पर उपस्थित नहीं हो पाया।
इस पर सोमवार रात को करीब नौ बजे वह अपना काम निपटाकर अपने गांव बागसीन पहुंचा। साढ़े नौ बजे के लगभग पालड़ी-एम थाने से पुलिस उसके यहां पर पहुंची और उसे थाने ले गई। वहां पर उससे मारपीट की। सवेरे उसे उसके घर पर छोड़ा। वहां पर उसके मुंह में से खून निकला तो उसके परिजनों ने चिकित्सालय में भर्ती करवाया। सिरोही चिकित्सालय में उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका उपचार जारी है।
इधर, पालड़ी एम थानाधिकारी को फोन करने पर उन्होंने बताया कि वह कोर्ट में हैं वहां से फ्री होने के बाद बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आबूरोड सदर और बरलूट पुलिस पर भी पीडि़तों को थाने में लाकर पीटने के मामले सामने आ चुके हैं।