पाली। पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के घेनड़ी गांव में गुरुवार को होली की गेर के दौरान विवाद के बाद देर रात्रि दो पक्षों बीच हुई पत्थरबाजी में पांच लोग घायल हो गए। दो घायलों को पाली अस्पताल तथा दो को जोधपुर रेफर किया गया। गांव में अब भी तनाव व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम साढे पांच बजे सामूहिक गेर चल रही थी। इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गेर के समीप से निकलने लगा। इसी बात पर वह नाराज हो गया और अपने समाज के लोगों को जमा कर लिया। तब समझाइश से मामला ठंडा हो गया।
देर रात करीब साढे 11 बजे अचानक गांव में पत्थरबाजी होने लगी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के के घरों को निशाना बनाया। सूचना पाकर खिंवाड़ा, सादड़ी, रानी व देसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात संभाले।
घेनडी गांव में तनाव को देखते हुए शुक्रवार को भी पुलिस गश्त करती रही। किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए खिंवाड़ा, रानी, देसूरी, रानी व सादड़ी पुलिस गांव में मौजूद है। शुक्रवार सुबह भी पुलिस घटना के बारे में जांच व कार्रवाई रखे हुए थी। इस मामले में अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है।
मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केवलराय,पुलिस उप अधीक्षक गुलाब सिंह, उपखण्ड अधिकारी परबतसिंह चुण्डावत ने हालात का जायजा लिया।