पाली। वैष्णव समाज युवा संस्था जिला पाली के तत्वावधान में शुक्रवार को लाखोटिया रंगमंच मैदान में 14 जोड़ों का द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस अवसर पर लाखोटिया महादेव मन्दिर से विवाह प्रांगण तक दूल्हा दुल्हन गाजे बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ निकासी के रूप में रंगमंच के मुख्य द्वार पर 14 जोड़ों का एक साथ तोरण मारकर विधि पण्डि़त पूजा अर्चना के साथ पण्डाल में दूल्हा दूल्हन दोनों चवरीया में सात फेरे लेने पहुंचे।
संयोजक श्रीराम वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरके वैष्णव अध्यक्ष अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद् मुम्बई एवं विशष्टि अतिथि कालुदास वैष्णव आकड़ावास जबकि अध्यक्षता द्वारकादास वायद ने की। संस्था अध्यक्ष गणपतदास निम्बार्क ने बताया कि इस अवसर पर राजनैतिक क्षैत्र से सम्मानीय अतिथि मदन राठौड़ उप मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार, विधायक ज्ञानचन्द पारख पाली, नगर परिषद् सभापति महेन्द्र बोहरा उपस्थित थे।
भामाशाहों का हुआ सम्मान
प्रचार मंत्री भागचन्द वैष्णव ने बताया कि भामाशाह परिवार में मंगलदास पुत्र मानदास वायद के द्वारकादास वैष्णव, गणपतदास वैष्णव वायद, कमलकिशोर, रामस्वरूप बर, मांगीलाल, दिनेश वैष्णव रामपुरा, मदनलाल दिवाकर, दिनेश दिवाकर पाली, भगवानदास वैष्णव, लक्ष्मणदास वैष्णव, बद्रीदास वैष्णव, बन्शीदास वैष्णव, कालूदास वैष्णव आंकड़ावास, मोहनदास रामावत, देवीदास रामावत जैतपुर, कपूरदास सिवास, नृसिंहदास पाली, दिनेश आंकेली, रामकृपा मारवाड़ जंक्शन, बद्रीदास, अशोकदास वाडिया, अमरदास भांगेसर, शान्तिदास, प्रकाशदास सुगालिया, नारायणदास, हरीदास टिलावत हिंगोला, सुनील, पूर्ण, ब्रह्मप्रकाश, हरीराम, लश्करी पाली, पुखदास टिलावत हेमावास, नारायणदास सियाणा, वैष्णव समाज सामी फला खैरवा काठा मण्डल रामपाल वैष्णव,जगदीशदास, पुखराज दौन्दड़ी, अशोक वैष्णव रोहट, रामावत, संतोष टिलावत, लक्ष्मी देवी, शेरदास रोहट, मंगलदास रोहिडा, बाबूदास खुटाणी, मांगीलाल गुडिया, संतोष कुमार पाली, दिनेश पाली, मानव वैष्णव पाली, प्रकाशदास रमणिया, बाबूदास डायलाना खुर्द, बाबूदास पांचेटिया, जगदीश प्रसाद पाली, भंवरदास अनोपपुरा, मिठालाल वैष्णव हाजीवास, प्रभुदास निम्बार्क, पण्डि़त दिनेश दिनकर हरनारायण, मिठुदास, राधेश्याम, चम्पादास, मदनदास दिलीपदास, भैरूदास, रघुवीर प्रसाद, माधुदास, उकारदास रामदास आदि का सम्मान किया गया।
विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र हाथोहाथ दिया
इस अवसर पर भूरदास वैष्णव के प्रयासों से सामूहिक विवाह सम्मेलन में 14 जोड़ों को नगर परिषद् द्वारा हाथोहाथ विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सम्मानीय अतिथि विधायक ज्ञानचन्द पारख एवं सभापति महेन्द्र बोहरा तथा संस्था अध्यक्ष गणपतदास निम्बार्क द्वारा दूल्हा दूल्हन को प्रदान किया गया।
महिला बाल विकास सहयोग राशि दी जाएगी
महिला बाल विकास विभाग द्वारा वैष्णव समाज सामूहिक विवाह में दूल्हन के खाते में 15000/- रूपए की राशि सहयोग के रूप में डीडी बनाकर दी जाएगी। विधायक ज्ञानचन्द पारख व उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ के प्रयासों से डीडी दी जाएगी।
भजनों में झूमे श्रोता
अहमदाबाद की भजन गायिका आशा वैष्णव ने सामूहिक विवाह सम्मेलन व हनुमान जयन्ति के सुखद संयोग के अवसर पर लाखोटिया रंगमंच पर अपनी प्रस्तुति में ठुमक ठुमक कर अंजली रो लाल और झालर शंख नगाड़ा बाजे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मानीय अतिथि मदन राठौड़ उप मुख्य सचेतक राजस्थान सरकारए जयपुर व विधायक ज्ञानचन्द पारख एवं सभापति महेन्द्र बोहरा द्वारा सभी जोड़ों को उनके परिणय सूत्रों में बंधने की हार्दिक शुभकामना दी और इस पावन कार्य के लिए संस्था को शुभकामना और बधाई दी एवं अन्य समाजों को इससे प्रेरणा लेने की बात भी कही।