पाली। पाली क्षेत्र स्तरीय प्रधानाध्यापक सत्रान्त वाकपीठ का समापन कार्यक्रम शनिवार को राज पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय मणी नगर भालेलाव रोड़ पाली में सम्पन्न हुआ।
वाकपीठ अध्यक्ष दिनेश मीणा ने बताया कि नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा के मुख्य आतिथ्य, जिला शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद परिहार की अध्यक्षता, पाली प्रधान श्रवण बन्जारा, उपसभापति मूल सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक जगदीश चन्द्र राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी धन्नाराम परिहार, आरटीई जिला प्रभारी कमला भाटिया, अतिरिक्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कमलेश व्यास, शिक्षा परिवार के संभागीय अध्यक्ष जय शंकर त्रिवेदी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
वाकपीठ संयोजक भगाराम गुर्जर ने बताया कि ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कैलाशचन्द राठौड ने विद्यालय संचालन सम्बन्धी उपयोगी जानकारी प्रदान की। अन्त में वाकपीठ सचिव माणकचन्द तंवर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद तिलोक चौधरी, पार्षद जितेन्द्र व्यास, पार्षद मुकेश गोस्वामी, प्रकाश चौहान, सुदर्शन सिंह, रमेश चावला, मीठालाल जोशी, तेजसिंह, विरेन्द्र व्यास, रामलाल पेणावा, नथमल पंवार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने किया।