Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सेलीब्रिटी नाईट के साथ जेस्ट-2016 धूमधाम से अलविदा – Sabguru News
Home Latest news सेलीब्रिटी नाईट के साथ जेस्ट-2016 धूमधाम से अलविदा

सेलीब्रिटी नाईट के साथ जेस्ट-2016 धूमधाम से अलविदा

0
सेलीब्रिटी नाईट के साथ जेस्ट-2016 धूमधाम से अलविदा

pali news

पाली। मनोरंजन जगत के सितारों से सजी मीट्स की गलियां, गायकों ने बांधे सुरो के तराने, एक से बढकर एक प्रस्तुति। मौका था जाडन स्थित एमआईटीएस आयोजित संगीत भरी शाम का।

नामी सतारों के साथ विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। इंजिनियरिंग कॉलेज महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड साईंस के 29 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित जेस्ट-2016 सुनहरी व खट्टी-मीटी यादों और एक बार वापस मिलने की तम्मना लिए सेलीब्रिटी नाईट के साथ धूमधाम से अलविदा हुआ।

एमआईटीएस के एडमिनिस्ट्रेटर ने बताया कि छिपी हुई विद्यार्थी प्रतिभाओं को उचित मंच देने के लिए एमआईटीएस जाडन द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विद्यार्थियों द्वारा आयोजित यह भव्य कार्यक्रम 6 दिन तक निरन्तर चला व इसमें लगभग 267 प्रतिभागियों ने 30 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में लिया भाग लिया।

निदेशिका शिखा जैन, सिद्वार्थ शिक्षा सदन के डॉ वासुदेव सांखला व समाजसेवी महेन्द्र मोदी के सान्निध्य में समापान समारोह की शुरूआत सरस्वती वन्दना व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई।

सोनिया गहलोत द्वारा ने गणेश वंदना के जरिए आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन किया गया।सेलीब्रिटी नाईट के मुख्य आकर्षण पॉलमी (मेलोडी क्वीन ऑफ जीटीवी प्रोग्राम सारेगामापा), प्रदीप पाण्डे (जी टीवी अंताक्षरी एंकर), देवांग सोनी (सबटीवी तारक मेहता का चष्मा फेम), रोहित (रॉक स्टार ऑफ इण्डियल आईडल-3) रहे।

pali news

इन्होंने अपनी दमदार प्रस्तुतियां से दर्शकों की दाद पाई। मेलोडी क्वीन ऑफ जीटीवी प्रोग्राम सारेगामापा पॉलमी ने बॉलीवुड के लेटेस्ट, लव व रीमेक्स सोंग गा कर दर्शकों का दिल जीत लिया। जी टीवी अंताक्षरी एंकर प्रदीप पाण्डे ने सेलीब्रीटी नाईट की ऐंकरींग की। उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

सबटीवी के फेमस सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेम देवांग सोनी ने अपनी सुरीली बांसुरी से बॉलीवुड के एक से बढ कर एक गानों की प्रस्तुति दी। रॉक स्टार ऑफ इण्डियल आईडल-3 रोहित शर्मा ने सुरीले तरानों से दर्शकों के दिल को धड़काते हुए गलियां तेरी गलियां व दिल क्या करे जैसे रोमांटिक गानों से समा बांधा। इस अवसर पर मीट्स सिविल इंजिनियरिंग व सी सेक्शन के विद्यार्थियों द्वारा रैम्प वॉक किया गया।

निदेशिका शिखा जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हर विद्यार्थी एकडमिक एक्सीलेंस के साथ डिफरेन्ट एक्टीवीटी से भी रूबरू हो। जिससे विद्यार्थियों में भविष्य मे मैनेजमेंट की स्कीलस डवलप हो सके, ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों से विद्यार्थियों को नया क्रिएटिव एनवायरमेंट मिलता है व विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ छुपा हुआ टेलेंट भी उभर कर सामने आता है, जो कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के अलावा अन्य क्षैत्रोें में खुद को साबित करने का जज्बा देता है।

अन्त में जेस्ट-2016 के विजेता प्रतिभागियों व सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड साईंस जाडन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।