पाली। पाली शहर में मंगलवार देर रात गाय का एक बछडा रामदेव रोड हिन्दू सेवा मंडल के पीछे से निकल रहे गन्दे नाले में गिर गया। इसी दौरान राह चलते किसी शख्स ने बछडे की हालत देख आस पास के घरों से लोगों को आवाज देकर बुलाया तथा उसे नाले से निकाला गया।
मालूम हो कि इस नाले में केमिकल युक्त गंदे पानी का बहाव रहता है। मोहल्लेवासियों का कहना हैं कि हर दिन इस क्षेत्र में आवारा पशु घूमते रहते हैं।
क्षेत्र में आवारा पशुओं की भी भरमार है जिससे कोई न कोई हादसा होता रहता है। नाले में गिरे बछडे को गौ रक्षा प्रमुख बलबीर सीरवी और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने निकाला एवं उसे अच्छे पानी से नहलाया। उसे उपचार हेतु अस्पताल भी लेकर गए।