पाली। पाली जिले के घेनड़ी गांव में बीते दिनों दलितों पर हुए अत्याचार के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर मेघवाल समाज समेत दलित संगठनों के तत्वावधान में धरना आयोजित किया गया।
पाली जिला मुख्यालय पर आयोजित धरने में पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चोधरी, अनुजाति विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, पूर्व विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, पूर्व सभापति केवलचन्द गुलेच्छा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोटू भाई, सेवादल जिला मुख्य संगठक मोहन हटेला, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सांखला, मदनसिंह जागरवाल, दिलदार खां मुग़ल, निहालचनद जैन, नेता प्रतिपक्ष भंवर राव, जोगाराम सोलंकी, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष रतन उदेश, पार्षद जीवराज बोराणा, लक्ष्मीनारायण तंवर, नारायणसिंह जाडन, राजूराम मीणा, आमीन अली रंगरेज, गोरधन प्रजापत, मंगलाराम चोधरी, राजुराम बंजारा, बाबूलाल बंजारा, सजन बी राज दमामी, हरिराम चौधरी सहित कई कांग्रेस जनों ने भाग लिया।
धरने के दौरान एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से मिला तथा दोषियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की मांग की।