Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मिल क्षेत्र गांव शाही गेर एवं मेले में उमडी भीड – Sabguru News
Home Rajasthan Pali मिल क्षेत्र गांव शाही गेर एवं मेले में उमडी भीड

मिल क्षेत्र गांव शाही गेर एवं मेले में उमडी भीड

0
मिल क्षेत्र गांव शाही गेर एवं मेले में उमडी भीड

parak

पाली। पाली शहर के मिल क्षेत्र में शनिवार को सरदार समन्द रोड पर आयोजित मिल क्षेत्र गांव शाही गेर एवं मेले में भारी भीड उमडी। बीते तीन साल से हो रहे इस आयोजन के आकर्षण के चलते शहरवासी इसमें शिरकत करने का मौका नहीं चूके।

parak3

कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड, विधायक ज्ञानचंद पारख, पाली नगर परिषद के पूर्व सभापति केवलचंद गुलेच्छा, नेमीचन्द देवडा, पार्षद भंवर राव, बाबूलाल आर्य समेत कई गणमान्य लोगों भी मौजूद रहे।