Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पीपा जयंती के उपलक्ष्य में होगी चारभुजानाथ की पूजा अर्चना – Sabguru News
Home Rajasthan Pali पीपा जयंती के उपलक्ष्य में होगी चारभुजानाथ की पूजा अर्चना

पीपा जयंती के उपलक्ष्य में होगी चारभुजानाथ की पूजा अर्चना

0
पीपा जयंती के उपलक्ष्य में होगी चारभुजानाथ की पूजा अर्चना

pipa

पाली। पीपा जयन्ती पाली शहर में शुक्रवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। पीपा क्षत्रिय समाज पाली के अध्यक्ष शंकरलाल गोयल ने बताया कि महोत्सव के तहत गुरूवार को दोपहर में अग्रसेन भवन की उपरी मंजिल पर पीपा क्षत्रिय महिला मण्डल द्वारा चारभुजानाथ कृष्ण भक्ति व पीपाजी महाराज के भजनों पर आधारित महिलाओं का कार्यक्रम रखा गया।

सचिव मांगीलाल डाबी ने वताया कि रात्रि में खोड़ का बास स्थित चारभुजा मंदिर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा।  जिसमें समाज के पुरूषों व भजन मण्डलियों द्वारा भजन गाकर चारभुजानाथ को मनाया गया।

कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौहान ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 8 बजे खौड़ का बास स्थित चारभुजा मंदिर पर समाजसेवी सुरेश सोलंकी परिवार द्वारा ध्वजा चढाई जाएगी व उसके बाद में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। अन्त में अग्रसेन भवन की उपरी मंजिल पर पीपाजी महाराज को भोग लगाया जाएगा।

सभी कार्यक्रमों को लेकर समाज के पुरूष, महिलाओं, युवक, युवतियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है और इनकी तैयारियों में मूलचंद राखेचा, गोविन्द सोलंकी, श्याम दैया, विकास गेहलोत, ललित सोलंकी, प्रकाश राठौड़, जगदीश डाबी, रमेश गोयल सहित पूरा पीपा क्षत्रिय समाज पाली तैयारियों में जुटा हुआ है।