विशाल सुथार
खिंवाडा। खिंवाडा कस्बे सहित समूचे क्षेत्र भर में शुक्रवार को दर्जी समाज के आराध्य संत पीपा महाराज की 693 वीं जयन्ती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर कस्बें में पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई, जो मेन बाजार, मुख्ख्य बाजार, बस स्टैण्ड होते हुए राठौड़ भवन के पास आकर सम्म्पन्न हुई।
इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन उगीया देवी भंवरलाल राठौड़ की ओर से किया गया। इससे पूर्व गुरुवार की रात्रि एक शाम संत पीपा महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन कलाकार मुकेश सोनी ने संत पीपा महाराज मंडित भजनों की प्रस्तुति पर श्रोताओं ने खूब दाद दी। इस मौके पर प्रेमाराम घेनड़ी, सोहनलाल, बाबूलाल, रंगराज चौहान, मिश्रीमल दहिया सहित समाज कई जने उपस्थित थे।
हनुमान जयन्ती मनाई
कस्बे सहित आस-पास के गांवों में शुक्रवार को हनुमान जयन्ती उल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर बालाजी मन्दिर में बालाजी का विशेष श्रंगार बालाजी मन्दिर के पुजारी रतन रावल ने किया। जगह-जगह भक्ति संध्या का आयोजन भी किया गया।
मेवीं महादेव के दर्शन कर मांगी मन्नत
समीपवर्ती मेवी कला गांव स्थित मेवीं महादेव मन्दिर प्रांगण में शुक्रवार को मेंवी महादेव का एक दिवसीय धार्मिक मेला भरा गया। मेले में मेवाड़ व मारवाड़ के हजारों श्राद्धालुओं ने बाबा के दर्शन के खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मेले प्रांगण में लगी दुकानों पर ग्रामीणों ने जहां जमकर खरीददारी की वहीं युवाओं ने झुलों का लुत्फ उठाया। इससे पूर्व गांव में एक भव्य वरघौड़ा भी निकला जो गांव के विभ्भिन्न मार्गो से होता हुआ मन्दिर प्रांगण पर आकर सम्पन्न हुआ।