Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
खिंवाड़ा में एक साथ सात मंदिरों पर चढ़ाई ध्वजाएं, मांगी मन्नत – Sabguru News
Home Rajasthan Pali खिंवाड़ा में एक साथ सात मंदिरों पर चढ़ाई ध्वजाएं, मांगी मन्नत

खिंवाड़ा में एक साथ सात मंदिरों पर चढ़ाई ध्वजाएं, मांगी मन्नत

0
खिंवाड़ा में एक साथ सात मंदिरों पर चढ़ाई ध्वजाएं, मांगी मन्नत

pali news

विशाल सुथार
खिंवाडा। खिंवाडा कस्बे में शुक्रवार को अलग-अलग सात मंदिरों पर विविधान से सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में ध्वजाएं चढ़ाई गईं। भव्य वरघोडों व नासिक ढज्ञेल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया। यह जुलूस कस्बे के मेन बाजार से रावला चौक जाकर संपन्न हुआ।

रावलाचौक स्थित गणेश मन्दिर पर ∙मलेश लालचन्द श्रीश्रीमाल की और से कमलेश श्रीश्रीमाल ने, रघुनाथ मन्दिर पर खिंवाड़ा राज परिवार की ओर से लालसिंह ने, शीतला माता मंदिर पर गोविंद सोनी की ओर से अशोक सोनी ने, गायत्री माता मंदिर पर मुकेश बालकिशन सोनी की ओर से अंकुश सोनी ने, महादेव मंदिर पर माणक चंद कामदार की ओर से हितेष जैन ने, संतोषी माता मंदिर पर हेमराज लालचन्द पुनमिया की ओर से पारस जैन ने एवं चारभूजा मन्दिर पर ब्रहमानंद सेवग परिवार की और से हीरालाल सेवग ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजाएं चढ़ाई।

pali news

इस अवसर पर पूजा – अर्चना कर मन्नतें मांगी। इससे पहले एक साथ नासिक ढोल की धुन पर भव्य वरघोडा निकाला गया जिसमें सैकडों भक्त शरीक हुए। इस अवसर पर पप्पूसिंह माताजी गुडा, हीरालाल मेवाडा, ∙पूरचन्द धोका, विजयराज सोनी, चिमनाराम जाट, शेतानसिंह गोयल, रो∙ड चन्द सेवग आदि उपस्थित थे।