पाली। पाली जिले के सोजत शहर में पीपल पूनम के अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ का प्राकट्य दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर वैध्यनाथ महादेव मंदिर धंधेड़ी आसण में कई कार्यक्रम हुए।
समारोह के अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिलों से जिला कार्यकारिणी सहित मुख्य अतिथियों का माला व साफा पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
शोभा यात्रा और कलश यात्रा आयोजन
पीपल पूर्णिमा के पावन अवसर पर सर्वप्रथम समाज की माताओं बहनों द्वारा 1100 कलशों के साथ भव्य शोभा यात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई।
केन्द्रीय राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की गुरू गोरक्षनाथजी की रचनाओं तथा साधना में योग अर्थात् तप स्वाध्याय ओर ईश्वर प्राणीधान को अधिक महत्व दिया गया। नाथ सम्प्रदाय के आदिगुरु गौरक्षनाथ जी ने अपना पूरा जीवन योग को समर्पित कर दिया था।
अपनी नवनाथ मंडली के साथ उन्होंने न सिर्फ भारतवर्ष में अपितु विश्व के कोने कोने में योग का प्रचार प्रसार किया था। उनके द्वारा निर्मित योग पद्यतियां पूर्ण परिष्कृत एवं सुव्यवस्थित थी।
बड़े बड़े राजा महाराजाओं से लेकर आमजन तक योग की उपयोगिता साबित करने में महायोगी गौरक्षनाथ का योगदान अविस्मरणीय है और सदैव रहेगा।
आज भी विश्वभर में इनके मंदिर मठ आसन तथा उनकी बताई योग पद्यतियों पर लिखी गई पांडुलिपियां, ग्रंथ शोध आदि इसके प्रत्यक्ष जीवंत उदाहरण हैं।
जिलाध्यक्ष भंवर नाथ योगी ने बताया की नाथ समाज के बच्चों द्वारा महायोगी गुरु गोरक्षनाथ का झांकी के माध्यम से स्वांग रचा गई तथा 2100 दीपदान से गोरखनाथ की ऐतिहासिक महाआरती की गई।
संत प्रवचन व अतिथियों का स्वागत समारोह 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सभी प्रतिभाशाली व भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात् महाप्रसादी का विशेष आयोजन किया गया।
विशाल भजन संध्या
गुरू गोरक्षनाथ राज्यस्तरीय प्राकट्य दिवस के पावन अवसर पर शाम 9:15 मिनट से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें नाथ समाजबन्धुओं द्वारा एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दीं। गणपति वदंना से पप्पू नाथ योगी ने भजन संध्या का आगाज किया। भजनों में गुरु गोरक्षनाथजी की महीमा का बखान किया।
यह रहे मौजूद
आयोजन के मुख्य अथिति सांसद पीपी चौधरी, मेधराज लोहिया, गणेश नाथ योगी (प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान नाथ समाज), देवेन्द्र नाथ योगी, प्रदेश महामंत्री, गिरवर सिंह, सुमेरसिंह, कुम्पावत, राकेश भाटी, शोभा चौहान, दलाराम सिरवी, कैलाश नाथ, अर्जुन नाथ योगी उपस्थित रहे।
नशामुक्ति की शपथ
समारोह में समाजबन्धु ने नशा-मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भंवर नाथ योगी, उपाध्यक्ष कल्याण नाथ, पाली,बंशीनाथ, त.अध्यक्ष प्रेमनाथ, भैरनाथ, मारवाड़ जक्शन, पाली त.उपाध्यक्ष कालूनाथ, अमरनाथ पंवार,नाथ समाज, मुम्बई,लक्ष्मण नाथ, रविन्द्र नाथ योगी, जितेन्द्र नाथ योगी, दिलीपनाथ योगी पाली,चम्पानाथ, हनुमान नाथ, मांगी नाथ, दुर्गैश नाथ, ओमवीर नाथ, पाली, सम्राट विश्व नाथ ज्ञानेश्वर नाथ सहित सभी समाज के लोग उपस्थित थे।