Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
pali : Seven years later looteri bride arrested
Home Breaking पाली : सात साल बाद पकड़ में आई लुटेरी दुल्हन

पाली : सात साल बाद पकड़ में आई लुटेरी दुल्हन

0
पाली : सात साल बाद पकड़ में आई लुटेरी दुल्हन
pali : Seven years later looteri dhulhan arrested
pali : Seven years later looteri dhulhan arrested
pali : Seven years later looteri dhulhan arrested

पाली। बहुचर्चित फिल्म डॉली की डोली में जिस प्रकार सोनम कपूर शादी के बाद घर का पूरा सामान लेकर फरार हो जाती है, उसी प्रकार संभाग के पाली जिले में सात साल पहले कांड कर फरार हुई डॉली यानि की आरोपी मनीषा पुलिस की गिरफ्त में आ गई।

मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी भुट्टाराम विश्नोई ने बताया कि धामली निवासी रूपाराम पुत्र पन्नाराम सीरवी ने वर्ष 2009 में रिपोर्ट दी थी कि धामली निवासी गिरधारीराम पटेल, रायपुर निवासी बसंती उर्फ पसुबाई सीरवी, राजकोट निवासी रितेश उर्फ राजू भाई, पुरानपुरा निवासी संगीता, सिलमपुरा (मध्यप्रदेश) निवासी गयाबेन उर्फ दयाबेन, महाराष्ट्र निवासी ज्योति, सिलमपुरा (मध्यप्रदेश) ने एक लाख रुपए लेकर उसकी शादी 28 अगस्त 2009 को सिलमपुरा (मध्यप्रदेश) निवासी मनीषा उर्फ माया पुत्री जगनबाबा महार से करवाई।

माया उसकी पत्नी बनकर घर पर रही लेकिन कुछ दिनों बाद मौका देख कर 50 हजार रुपए व गहने लेकर भाग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू करते हुए सभी आरोपितों को पकड़ लिया था लेकिन मनीषा फरार चल रही थी।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हैड कांस्टेबल मानसिंह कविया, कांस्टेबल आशाराम, हनुमानसिंह, रामकेश, शकुन्तला की टीम गठित कर फरार मनीषा की तलाश में मध्यप्रदेश भेजी जिन्होंने मध्यप्रदेश के सिलमपुरा गांव से मनीषा उर्फ माया को गिरफ्तार किया तथा मारवाड़ लेकर आई।

बड़ा गिरोह है ठगों का

यह ठग गिरोह शहर में पहले भी कई बार इस प्रकार की वारदात कर चुका है। पाली शहर समेत जिले में ऐसे कई मामले सामने आए जिनमें दलाल बाहर की लड़कियों से शादी करवाते हैं और बदले में मोटी रकम वसूलते हैं। इसके बाद वह दुल्हन भी चम्पत लगा कर फरार हो जाती है।