सुमेरपुर/फालना/पाली। पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कोरटा गांव में बारिश के कारण तेज बहाव से बह रही जवाई नदी में बाइक समेत तीन युवक बह गए। इनमें से एक युवक की मौत हो गई दो अन्य को बचा लिया गया।
घटना शाम करीब 6:45 बजे की है। भूतावड निवासी बालूराम गरासिया पुत्र अणदाराम गरासिया, नाथू गरासिया और सोनाराम गरासिया मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने किसी रिश्तेदार से मिलने कानपुरा से कोरटा जा रहे थे।
पोसालिया नदी की रपट पर में मोटरसाइकिल अचानक फिसल गई और तीनों नदी के बहाव की चपेट में आ गए। इस हादसे में बालू राम की मौत हो गई तथा नाथू घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरा युवक सोनाराम स्वस्थ है।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा एसएचओ इंदा राम के नेतृत्व में रेस्क्यू आॅपरेशन चालू हुआ। पालड़ी चौकी प्रभारी भगवत सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, पूसा राम, सांकल राम ने समाजसेवकों और ग्रामीणों की मदद से तीनों को नदी के तेज बहाव से बहार निकाला। मृतक बालू राम गरासिया का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल का उपचार जारी है। नदी के बहाव में मोटरसाइकिल का पता नहीं चल सका है।
फालना के खारेश्वर नदी में फंसे युवक को बचाया
पाली जिले के फालना में भी खारेश्वर नदी में ऐसा ही एक हादसा हुआ। तेज बहाव में एक जीप चालक फंग गया। नदी में जलस्तर बढने तथा तेज बहाव होने पर चालक जान बचाने के लिए जीप के उपर चढकरा बैठ गया।
ग्रामीणों इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी तथा पाली पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के कुशल निर्देशन में रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया गया। पुलिस ने हाइड्रा क्रेन मंगवाई तथा उस पर चढकर नदी में फंसे चालक की ओर रस्सी फेंकी गई। थोडे प्रयास के बाद रस्सी उस तक पहुंच गई।
उसे दिशा निदेर्शों का पालन किया तथा रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाल लिया गया। सूत्र बताते हैं कि चालक जब पानी में जीप समेत उतरा था तब वह नशे की हालत में था। नशे की हालत में ही उसने जीप को पानी में उतार दिया था।
रेस्क्यू आॅपरेशन में इन्होंने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
अताउर रहमान एसपी
बाबूलाल एसएचओ फालना
सुरभान सिंह एएसआई एएसआई
राजेश मेवाडा एसडीएम बाली
महेंद्र प्रताप सिंह
रघुवीर मीणा
एएसआई सज्जन सिंह
हाइड्रा चालक समीर खान
पारस सोमपुरा