पाली। पाली जिले के जोजावर कस्बे में मंगलवार शाम जवाई परियोजना के अंतर्गत वाटर वर्कस विभाग के निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट के ढहने से करीब एक दर्ज श्रमिक मलबे में दब गए।
लगभग 30 फीट गहरे व 100 फीट लम्बे व 30-40 फीट चौेड़े वाटर फिल्टर प्लांट की छत भराई का काम चल रहा था। इसी दौरान आरसीसी ढह गई और निर्माण कार्य में लगेे मजदूर मलबे में दब गए। राहत एवं बचाव कार्य के जरिए अब तक चार को मलबे से निकाल लिया गया है। इनमें से एक की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाए गए। बचाव कार्य अभी जारी है।
मौके पर मौजूद हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ। जोजावर में पेट्रोल पंप के करीब वाटर फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा था। शाम को उपरी मंजिल पर आरसीसी भराई का काम चल रहा था। इसी बीच आरसीसी भरभराकर ढह गई और सारा मलबा अंडरग्राउंड में धंस गया। मौके पर काम में लगे श्रमिक भी मलबे के साथ नीचे आ गिरे तथा दब गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से बडी संख्या में ग्रामीण पहुंचे तथा मलबा हटाने के काम में जुट गए। सीरियारी पुलिस भी सूचना पाकर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल लोगों ने ही बताया कि करीब 12 लोग काम में लगे थे। बाकी लोगों को मलबे में खोजने का काम जारी है। जिला कलक्टर भी मौके पर पहुंच गए तथा राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया।