Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाली में निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट ढहा, एक दर्जन श्रमिक मलबे में दबे - Sabguru News
Home Breaking पाली में निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट ढहा, एक दर्जन श्रमिक मलबे में दबे

पाली में निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट ढहा, एक दर्जन श्रमिक मलबे में दबे

0
पाली में निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट ढहा, एक दर्जन श्रमिक मलबे में दबे
pali : under construction building collapse, one killed, three injured, 8 missing
pali : under construction building collapse
pali : under construction building collapse

पाली। पाली जिले के जोजावर कस्बे में मंगलवार शाम जवाई परियोजना के अंतर्गत वाटर वर्कस विभाग के निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट के ढहने से करीब एक दर्ज श्रमिक मलबे में दब गए।

लगभग 30 फीट गहरे व 100 फीट लम्बे व 30-40 फीट चौेड़े वाटर फिल्टर प्लांट की छत भराई का काम चल रहा था। इसी दौरान आरसीसी ढह गई और निर्माण कार्य में लगेे मजदूर मलबे में दब गए। राहत एवं बचाव कार्य के जरिए अब तक चार को मलबे से निकाल लिया गया है। इनमें से एक की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाए गए। बचाव कार्य अभी जारी है।

pali : under construction building collapse, one killed, three injured, 8 missing
pali : under construction building collapse, one killed, three injured, 8 missing

मौके पर मौजूद हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ। जोजावर में पेट्रोल पंप के करीब वाटर फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा था। शाम को उपरी मंजिल पर आरसीसी भराई का काम चल रहा था। इसी बीच आरसीसी भरभराकर ढह गई और सारा मलबा अंडरग्राउंड में धंस गया। मौके पर काम में लगे श्रमिक भी मलबे के साथ नीचे आ गिरे तथा दब गए।

pali news
pali : under construction building collapse

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से बडी संख्या में ग्रामीण पहुंचे तथा मलबा हटाने के काम में जुट गए। सीरियारी पुलिस भी सूचना पाकर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल लोगों ने ही बताया कि करीब 12 लोग काम में लगे थे। बाकी लोगों को मलबे में खोजने का काम जारी है। जिला कलक्टर भी मौके पर पहुंच गए तथा राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया।