Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
विश्व हिन्दू परिषद रामनवमी की तैयारी में जुटी, निकलेगी विराट शोभायात्रा - Sabguru News
Home India City News विश्व हिन्दू परिषद रामनवमी की तैयारी में जुटी, निकलेगी विराट शोभायात्रा

विश्व हिन्दू परिषद रामनवमी की तैयारी में जुटी, निकलेगी विराट शोभायात्रा

0
विश्व हिन्दू परिषद रामनवमी की तैयारी में जुटी, निकलेगी विराट शोभायात्रा

pali VHP preparation of Ram Navami

पाली। विश्व हिंदू परिषद रामनवमी पर विशाल शोभायात्रा निकालने की तैयारियों में जुट गई है। इसी बारे में योजना को मूर्तरूप देने के लिए रविवार को परिषद कार्यालय में जिलाध्यक्ष विजय राज सोनी की अध्यक्षता में बैठक का अयोजन किया गया।

संत सुरजन दास महाराज, गोपाल दास महाराज, विभाग मंत्री परमेश्वर जोशी, किशन प्रजापत ने प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विधिवत रुप से बैठक की शुरूआत की।

इस अवसर पर परमेश्वर जोशी ने कहा कि आने वाली राम नवमी को भगवान राम के जन्मोत्सव की शोभा यात्रा को भव्य रूप देने की तैयारी करनी है। अब तक पाली में जिस तरह शोभायात्रा विशाल रूप में निकलती थी उसे विराट शोभायात्रा के नाम से निकालना है।

प्रत्येक हिंदू अपने घर पर हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ध्वज लगाएं तथा घर पर ध्वज लगाकर हिन्दू होने की पहचान बताए। रामनवमी के दिन उसी ध्वज के साथ अपने घर परिवार से माताओं बहनों को लेकर शोभायात्रा में शामिल होवें ऐसा प्रयास करना है।

pali VHP preparation of Ram Navami

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक जबर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक हिंदू घर से कम से कम एक व्यक्ति एक माता एक बहन एक बालक शोभा यात्रा में जरुर पधारें तथा शोभा यात्रा को भव्य बनाने का संकल्प लेवें।

संत सूरजन दास महाराज ने कहा कि आज प्रदेश की स्थिति आजादी से पूर्व की भांति हो चुकी है। समाज को तोडने वाली शक्तियां जुल्म ढा रही है। कुछ लोग हिन्दू समाज को साजिशन तोडने और कमजोर करने में लगे हैं। ऐसे लोगों को सख्ती के साथ जवाब देने का समय आ गया है। सभी हिन्दुओं को जाति पांती भूलकर हिन्दू होने का गर्व महसूस करना है।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री भीमराज चौधरी, नगर अध्यक्ष पूरण प्रकाश, निम्बार्क नगर मंत्री हरीश पांडे, बलवंत पटेल, शक्तिदान सोडा एवं ओम प्रजापत का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। बजरंग दल के प्रांत संयोजक किशन प्रजापत ने सभी का आभार व्यक्त किया

बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रवीण उपाध्याय, अनिल चौहान, बलवीर सीरवी, प्रकाश चौधरी, जय डाबी, मनीष सैन, रवि प्रजापत, ओम प्रकाश वैष्णव, पवन पांडेय, रामलाल राठौर, केवल जांगिड, शिवप्रकाश, गौपाल गोयल, निशांत दवे, उपमन्यु, नरेश पाण्डेय, दिनेश मेघवाल, धनराज आदरा, देवी सिंह राजपुरोहित, अरुण सैन, दिलीप राजपुरोहित, विकास, संदीप शर्मा, गजेन्द्र पुरी, राकेश कुमावत, धनराज प्रजापत, जितेन्द्र प्रजापत आदि उपस्थित थे।