Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हथेली में केवल भविष्य ही नहीं, सेहत का भी राज छिपा - Sabguru News
Home Astrology हथेली में केवल भविष्य ही नहीं, सेहत का भी राज छिपा

हथेली में केवल भविष्य ही नहीं, सेहत का भी राज छिपा

0
हथेली में केवल भविष्य ही नहीं, सेहत का भी राज छिपा
palm will tell you about your health
palm will tell you about your health
palm will tell you about your health

सदियों से इंसान के हाथों को उसकी तक़द्देर देखने का जरिया समझ गया है । ऐसा कहा जाता है कि हमारी हथेलियों में विज्ञान भी छुपा हुआ है। यहाँ तक की आपकी हथेली देखकर आपकी सेहत का भी पता लगाया जा सकता है। जी हाँ ! हथेलिया आपके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में कई छुपे हुए राज बता सकती हैं।

ये आपको कई छुपे हुए रोगों और बिमारियों के बारे में संकेत भी देती है। आपका आइना भी बताता है आपकी सेहत का राज़ आपकी हथेलियां खतरनाक रोगों के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में संकेत दे सकती हैं।
लाल रंग की हथेलियां

HOT NEWS: 18 साल उम्र वाले लोग जरूर देखें इस वीडियो को

HOT NEWS: सलमान और कटरीना कैफ क़े बीच हुई शादी की ये बात

अगर आपकी हथेलियां गहरे लाल रंग की हैं, तो उसे चिकित्सकीय भाषा में पाल्‍मर इर्थीमिया कहा जाता है। यह लीवर की बीमारी का एक संकेत होता है। यह फैटी लीवर या जिगर की सिरोसिस हो सकता है। गर्भावस्‍था के दौरान अगर ऐसा होता है इसे आम बात समझते है।

HOT NEWS: वायरल हो रहा हैं बिगबॉस में आई इस लड़की का ये वीडियो

उंलियों की लंबाई महिलाओं में अगर अनामिका उंगली तर्जनी से अधिक लंबी है तो, यह ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे का संकेत बताती है। मगर पुरुषों में आमतौर पर अनामिका उंगली तर्जनी से लंबी ही होती है।
सूजी हुई उंगलियां

HOT NEWS: सबसे खतरनाक Cars की race देख कर रह जायेंगे हैरान

अगर आपके हाथों की उंगलियां कठोर हो कर सूज गई हैं तो, यह हाइपोथायरायडिज्म का संकेत भी हो सकता है। आपके शरीर का मेटाबॉलिज्‍म धीमा पड़ चुका है जिसकी वजह से मोटापा, शरीर में पानी जमा होना और सूजन आने जैसी समस्‍या पैदा हो रही है।

HOT NEWS: राजस्थान की भूतिया जगह जाने से पहले जान ले इनका रहस्य

नाखूनों के नीचे छोटी लाल धारियां मतलब अगर नाखूनों के नीचे खून के छोटे लाल या भूरे धब्बे होते हैं जिन्‍हें स्‍पिलिंटर हैमरेज कहा जाता है। यह रक्त संक्रमण या दिल की बीमारियों के बारे में बताते हैं।

HOT NEWS: दुनिया की सबसे महंगी शराब जानिए इनकी खासियत

मोटी और गोल उंगलियां अगर उंगलियां मोटी हो कर गोल रूप ले लें और बाहर की ओर मुंड जाएं तो इस हालत को फेफड़ों या दिल की बीमारियों का संकेत समझा जा सकता है। इस संकेत को कभी भी नजरअंदाज ना करें।

8 घेरलू मास्क जो बनाये आपके बालों को चमकदार और मुलायम

नीली उंगलियां ग्रे या नीले रंग की उंगलियां या फिर उंगलियों में सन्‍नता आ जाए तो समझे कि उंगलियों में ठीक से ब्‍लड सर्कुलेशन नहीं हो पा रहा है। हाथ के ऊपरी सतह पर भूरे रंग के धब्बे मधुमेह होने पर नसें और रक्त नलियां कमजोर हो जाती हैं, जिस वजह से आंतरिक रक्तस्राव और हैमरेज हो जाता है जिससे हाथों पर लाल रंग के चकत्‍ते दिखने लगते हैं।

चेहरे के कालापन को इन घरेलू उपाय से करे दूर

नाखूनों का पीलापन

अगर नाखूनों में पीलापन है और उन्‍हें दबाने के तुरंत बाद ही वह सफेद हो जाते हैं तो हो सकता है कि आपको एनीमिया हो गया हो। आइरन की कमी की वजह से आपके खून में रेड ब्‍लड सेल्‍स नहीं बनते, जिसकी वजह से नाखून पीले पड़ गए हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News